भोजपुर:बिहार के भोजपुर में ज्वेलरी शॉप लूटने पहुंचे बदमाशों का प्लैन फ्लॉप हो गया है. सरेआम बदमाश ज्वेलरी दुकान में लूट के मकसद से घुसे थे लेकिन स्टाफ की दिलेरी से बदमाशों को काली हाथ लौटना पड़ा. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि 4 से 5 की संख्या में बदमाश हाथों में हथियार लिए आते है. जिसके बाद वो दुकान लूटने में लग जाते हैं. मामला कोइलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर-जमालपुर स्थित शर्मा ज्वेलर्स की है.
भोजपुर के ज्वेलरी शॉप में लूट: स्टाफ और दुकानदार की बहादुरी की वजह से बदमाशों को लूटा गहना थैले में छोड़कर भागना पड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर नारायणपुर स्थित शर्मा ज्वेलर्स में चार हथियारबंद अपराधी लूट की नीयत से घुसे थे. हालांकि गनीमत रही की दुकानदार की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से लाखों रुपये के सोने के गहने लुटने से बच गये. लूट के प्रयास में विफल होने के बाद बाइक सवार लुटेरे छपरा की ओर भाग निकले.
दुकान के स्टाफ ने दिखाई दिलेरी: दुकान में लूटपाट की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना की गश्ती गाड़ी त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला है. वहीं पीड़ित दुकानदार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि दुकान में चार हथियारबंद अपराधी घुसे थे. हालांकि स्टाफ की सक्रियता के कारण लूट की वारदात होने से बच गयी. वहीं अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.