उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में बदमाशों ने व्यापारी पर झोंका फायर, अस्पताल में भर्ती - Roorkee Firing Case - ROORKEE FIRING CASE

Miscreants Fire on Merchant in Roorkee रुड़की में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि सरे राह फायरिंग से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. जहां बाइक पर घर जा रहे व्यापारी पर बदमाशों ने फायर झोंक दी. जिसमें व्यापारी घायल हो गया.

Miscreants Fire on Merchant in Roorkee
अस्पताल में भर्ती व्यापारी (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 21, 2024, 11:02 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. राहगीरों ने घायल व्यापारी को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, अभी व्यापारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर पनियाला निवासी सावेज पुत्र ताहिर (उम्र 28 वर्ष) पतंजलि के पास सेनेटरी की दुकान चलाता है. मंगलवार की शाम सावेज रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था. जैसे ही सावेज कोर कॉलेज के पास अंडरपास पर पहुंचा तो अचानक से अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

गोली लगते ही सावेज बाइक से नीचे गिर गया. इसके बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, राहगीरों में से किसी व्यक्ति ने सावेज को घायल अवस्था में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की.

बताया जा रहा है कि घायल सावेज को निजी अस्पताल से रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. इसके बाद पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और घायल व्यापारी से भी घटना के बारे में पूछताछ की. हालांकि, घायल व्यापारी ने अभी पुलिस को कुछ खास नहीं बताया है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले हैं.

"व्यापारी पर फायरिंग मामले में पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले रही है. साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है."-आरके सकलानी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, सिविल लाइन

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details