नई दिल्ली:दिल्ली के तिलक नगर इलाके में सोमवार देर शाम कई राउंड फायरिंग की गई. इस तड़तड़ाहट फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, तिलक नगर में एक कार के शोरूम पर गोलियां चलाई गई हैं. बदमाशों ने शोरूम को निशाना बनाकर कई राउंड गोलियां चलाई. इस गोलीकांड घटना में सात लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि फायरिंग की वारदात 5 करोड़ की फिरौती के लिए किया गया था.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया की बाइक सवार 3 से 4 बदमाश आए थे और उन्होंने कार शोरूम के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस दौरान शोरूम का शीशा टूट गया. शीशे के टुकड़े लगने से सात लोग घायल हो गए. जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस गोलीबारी की घटना में घायल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास त्यागी का इलाज जयपुर गोल्डन अस्पताल में चल रहा है.
उन्होंने बताया कि वह शोरूम के अंदर मौजूद थे. वे अपने बेटे के जन्मदिन पर उसे गिफ्ट देने के लिए कार खरीदने गए थे. विकास त्यागी के अनुसार पहले दो बदमाश शोरूम के अंदर आते हैं और चारों तरफ देखते हैं. फिर अचानक गेट के पास जाकर वह गोलियां चलाने लगता है. इस दौरान उन्हें भी एक गोली लगी. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार गोली शोरूम में मौजूद किसी भी व्यक्ति को नहीं लगी, बल्कि शीशे का टुकड़ा लगने के कारण लोग घायल हुए. उस दौरान अंदर और बाहर पूरी तरह से अफरा तफरी मच गई थी.