दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में फायरिंग कर बदमाश हुए फरार, घटनास्थल पर छोड़ी स्कूटी - Firing in Sabzi Mandi Area

Firing in Sabzi Mandi Area: दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत मचा दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.

सब्जी मंडी इलाके में फायरिंग
सब्जी मंडी इलाके में फायरिंग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 2, 2024, 10:08 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई, जब स्कूटी सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी. लोगों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल पर एक स्कूटी और दो खाली कारतूस मिले. जांच में पता चला कि स्कूटी एक व्यक्ति से लूटी हुई है.

गनप्वाइंट पर लूटी गई स्कूटी:उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आर्यपुरा पत्थर वाली गली इलाके में फायरिंग हुई है. पुलिस टीम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर स्कूटी पाई गई, जिसपर बदमाश सवार होकर आए थे. इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है. जांच में मालूम चला कि स्कूटी जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाले मेल खन्ना के नाम पर रजिस्टर्ड है. वहीं पीड़ित ने जहांगीरपुरी थाने में गन प्वाइंट पर स्कूटी लूटे जाने की शिकायत दी थी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में कानपुर के तंबाकू कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड, 60 करोड़ की लग्जरी गाड़ियां मिली

दो हफ्ते पहले भी हुई थी फायरिंग:पूछताछ में एक शख्स ने बताया कि दो सप्ताह पहले भी इलाके में फायरिंग हुई थी. आरोपी शराब के नशे में थे और लोगों से धक्का मुक्की कर रहे थे. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी, जिससे नाराज होकर आरोपी भावेश और उसके साथियों ने शुक्रवार दोपहर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- दिल्लीएनसीआर में कई जगहों पर हुई बारिश, बदला मौसम का मिजाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details