नई दिल्ली: दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई, जब स्कूटी सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी. लोगों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल पर एक स्कूटी और दो खाली कारतूस मिले. जांच में पता चला कि स्कूटी एक व्यक्ति से लूटी हुई है.
गनप्वाइंट पर लूटी गई स्कूटी:उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आर्यपुरा पत्थर वाली गली इलाके में फायरिंग हुई है. पुलिस टीम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर स्कूटी पाई गई, जिसपर बदमाश सवार होकर आए थे. इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है. जांच में मालूम चला कि स्कूटी जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाले मेल खन्ना के नाम पर रजिस्टर्ड है. वहीं पीड़ित ने जहांगीरपुरी थाने में गन प्वाइंट पर स्कूटी लूटे जाने की शिकायत दी थी.