आगरा : जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में स्थित गांव प्रतापपुरा में बुधवार रात को दूध व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी गई. मृतक दूध व्यवसायी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की कैंटीन में दूध देकर बाइक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में गांव के पास हमलावरों ने उसे घेरा लिया. जान बचाने के लिए दूध व्यवसायी बाइक छोड़कर खेतों में भागा तो हमलावरों ने फायरिंग कर दी. सिर पर गोली लगने से दूध व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर फतेहाबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि गांव प्रतापपुरा निवासी मोनू शर्मा (30) दूध का व्यवसाय करता था. बुधवार रात करीब 8 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की कैंटीन में दूध देकर मोनू शर्मा घर लौट रहे थे. सर्विस रोड से बाइक को गांव की तरफ कच्चे रास्ते पर मोड़ के पास मोनू का शव मिला है. गोलियों की आवाज और चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो मोनू खेत में पड़ा हुआ था. उनके सिर में पीछे की तरफ गोली लगी थी, उसके 100 मीटर की दूरी पर बाइक पड़ी मिली. वहां पर टंकी से दूध फैला हुआ था. जिस पर ग्रामीण और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. जिससे घर में कोहराम मच गया. परिजन, पत्नी और छोटे बच्चों का रो रोकर हाल बेहाल है.
परिजन का रंजिश से इनकार :एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर फतेहाबाद पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. बदमाशों ने उसे पीछे से गोली मारी है. मोनू शर्मा अपनी जान बचाने के लिए खेतों में भागा था. मगर, खेतों में लगे तारों में मोनू फंस गया. उसने मदद के लिए शोर भी मचाया था. उसकी चीख पुकार और गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. मगर, तब तक हमलावर मौके से भाग गए. एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि परिजन ने मोनू शर्मा की किसी रंजिश से इनकार कर किया है. उनके दो बेटे राघव (6) और मयंक (4) है. इसमें मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है.