झारखंड

jharkhand

जल जीवन मिशन में लूटः त्रस्त जनता कर रही सख्त कार्रवाई की मांग - Jal Jeevan Mission

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 30, 2024, 5:55 PM IST

Irregularities in Jal Jeevan Mission in Guniyathar Panchayat. गिरिडीह जिले के अंदर जल जीवन मिशन में सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है. आलम ऐसा है कि काम किये बगैर राशि की निकासी कर ली गई है. एक के बाद गड़बड़ी सामने आ रही है.

Misappropriation of government funds in Jal Jeevan Mission in Giridih
Etv Bharat (Etv Bharat)

गिरिडीहः जिला में जल जीवन मिशन का बुरा हाल है. किसी भी गांव में जाने पर संवेदक की करतूत और अधिकारियों की मिलीभगत सामने दिखाई देने लगती है. इसी तरह की गड़बड़ी के कारण पीएचईडी वन के कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज को पिछले दिनों निलंबित कर दिया गया. ईटीवी भारत इस बार फिर से आपको पीएचईडी की लापरवाही व संवेदक की लूट से जुड़ी खबर दिखा रहा है. पीरटांड़, गांडेय, बगोदर, गिरिडीह सदर के बाद ईटीवी की टीम उग्रवाद प्रभावित इलाके के गुनियाथर पंचायत पहुंची. यहां भी कई स्थानों पर एक ही बाद देखने को मिली.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः गिरिडीह के गुनियाथर पंचायत में जल जीवन मिशन का हाल (ETV Bharat)

यहां भी ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर के आगे पाइप लाइन बिछा दिया गया लेकिन पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया. यहां यह भी पता चला कि सरकार की साइट में तो इस क्षेत्र के वैसे लाभुकों का नाम भी चढ़ा दिया गया जिनके घर के अंदर पाइप लाइन नहीं पहुंचा. यहां के लोगों ने बताया कि फंक्शनल हाउस टेप कनेक्शन कर दिया गया तो पानी भी देना चाहिए. इस पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजीत कुमार शर्मा बताते हैं कि एक डेढ़ साल से पाइप बिछाया जा रहा है लेकिन न कनेक्शन दिया जा रहा है और न ही पानी. पंचायत के कई स्थानों पर तो ड्राई बोरिंग करते हुए स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई दफा की गई पर कोई सुनने वाला ही नहीं. अबकी बार लोग डीसी से इसकी शिकायत करेंगे.

ईटीवी भारत लगातार उठा रहा मुद्दा

बता दें कि जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा ईटीवी भारत द्वारा लगातार उठाया जा रहा है. लोगों की समस्या और शिकायत को एक के बाद एक खबर के माध्यम से जनता के सामने लाया जा रहा है. ईटीवी भारत पर लगातार प्रकाशित हो रही खबर को भी विभाग के आलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज को निलंबित भी कर दिया है. अब लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोग संवेदक के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- जल जीवन मिशन में अनियमितताः गिरिडीह पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निलंबित - Jal Jeevan Mission

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी का आरोप, कहीं ड्राई जोन में जलमीनार का निर्माण तो कहीं नल से नहीं आ रहा जल - Irregularity In Scheme In Giridih

इसे भी पढ़ें- जल जीवन मिशन : टोटी से गिरा नहीं पानी साइट पर चढ़ गया लाभुक का नाम, जांच करने आए अधिकारी ग्रामीणों का ही उड़ा देते हैं मजाक - Jal Jeevan Mission

ABOUT THE AUTHOR

...view details