गिरिडीहः जिला में जल जीवन मिशन का बुरा हाल है. किसी भी गांव में जाने पर संवेदक की करतूत और अधिकारियों की मिलीभगत सामने दिखाई देने लगती है. इसी तरह की गड़बड़ी के कारण पीएचईडी वन के कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज को पिछले दिनों निलंबित कर दिया गया. ईटीवी भारत इस बार फिर से आपको पीएचईडी की लापरवाही व संवेदक की लूट से जुड़ी खबर दिखा रहा है. पीरटांड़, गांडेय, बगोदर, गिरिडीह सदर के बाद ईटीवी की टीम उग्रवाद प्रभावित इलाके के गुनियाथर पंचायत पहुंची. यहां भी कई स्थानों पर एक ही बाद देखने को मिली.
यहां भी ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर के आगे पाइप लाइन बिछा दिया गया लेकिन पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया. यहां यह भी पता चला कि सरकार की साइट में तो इस क्षेत्र के वैसे लाभुकों का नाम भी चढ़ा दिया गया जिनके घर के अंदर पाइप लाइन नहीं पहुंचा. यहां के लोगों ने बताया कि फंक्शनल हाउस टेप कनेक्शन कर दिया गया तो पानी भी देना चाहिए. इस पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजीत कुमार शर्मा बताते हैं कि एक डेढ़ साल से पाइप बिछाया जा रहा है लेकिन न कनेक्शन दिया जा रहा है और न ही पानी. पंचायत के कई स्थानों पर तो ड्राई बोरिंग करते हुए स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई दफा की गई पर कोई सुनने वाला ही नहीं. अबकी बार लोग डीसी से इसकी शिकायत करेंगे.
ईटीवी भारत लगातार उठा रहा मुद्दा