पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती का दावा है कि पहले चरण के मतदान में बिहार की सभी सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी. मीसा भारती आज चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पत्रकारों से बात कर रही थीं. तेजस्वी की सभा में कथित रूप से चिराग पासवान को गाली देने के सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.
"प्रधानमंत्री बेरोजगारी, पलायन और महंगाई जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. वह किस चीज पर चर्चा कर रहे हैं. पुराने जो वादे किया है उसकी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. अगले 5 साल में क्या करेंगे वह बता रहे हैं क्या."- मीसा भारती, राजद प्रत्याशी
भ्रम फैलाने की कोशिशः जमुई में तेजस्वी की जनसभा में कथित रूप से चिराग पासवान की मां को लेकर गाली गलौज करने मामले की मीसा भारती ने निंदा की. उन्होंने कहा कि ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर कई सवाल भी उठाये. मीसा भारती ने कहा कि जो फुटेज है उसके आधार पर जांच होनी चाहिए कि वह व्यक्ति किस दल का था. साथ ही पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. कहा कि प्रधानमंत्री हमारे परिवार पर कैसी कैसी टिप्पणी करते हैं उस पर मीडिया हाय तौबा क्यों नहीं मचाती. सम्राट चौधरी के बयानों को लेकर भी भाजपा को घेरने का प्रयास किया.