मिर्जापुर :आज जिले के सदर और चुनार तहसील के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर यह निर्णय लिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री आज जिले को बड़ी सौगात देने आएंगे. वह यहां कई करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वह मां विंध्यवासिनी देवी धाम के दर्शन करने भी जाएंगे.
जारी किया गया आदेश. (Photo Credit; ETV Bharat) सीएम के दौरे के कारण बच्चों की जाम की समस्या से न जूझना पड़े. इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित ने सदर तहसील और चुनार तहसील के सीबीएसई, आईसीएससी, यूपी बोर्ड समेत सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. आज ये सभी स्कूल बंद रहेंगे.
राज्य मंत्री ने सीएम के कार्यक्रम के बारे में दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat) मझवा में जनसभा को करेंगे संबोधित :रविवार की देर शाम यूपी सरकार के स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) रविंद्र जायसवाल ने बताया कि यूपी के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. मझवा सीट भी इनमें शामिल है. सीएम मझवा विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सुबह 11:50 बजे पहुंचेंगे. वह जनसभा को संबोधित भी करेंगे.जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे. उप चुनाव में जीत की राह आसान करने का मंत्र भी देंगे. मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.
टैबलेट और स्मार्टफोन भी बांटेंगे :सीएम विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करने के बाद रोजगार मेले में ऋण वितरण करेंगे. टैबलेट और स्मार्टफोन भी बांटेंगे. सीएम 11.50 बजे गोपालपुर हेलीपैड पर उतरेंगे. 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल के मंच पर पहुंचेंगे. 12 से 1 बजे तक रोजगार मेला, ऋण वितरण, टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जनसभा को संबोधित करेंगे.
विंध्य कारिडोर का निरीक्षण करेंगे :दोपहर एक बजे से दो बजे तक सीएम जिले के जनप्रतिनिधियों और मझवा उप चुनाव के प्रभारियों के साथ बैठक लेंगे. दोपहर 2 बजे से लेकर 2.30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा. दोपहर 2.35 बजे गोपालपुर हेलीपैड से मां विंध्यवाशिनी धाम के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री 2:55 पर विंध्याचल हेलीपैड पर उतरेंगे. मुख्यमंत्री 3 बजें मां विंध्यवाशिनी का दर्शन पूजन कर विंध्य कारिडोर का निरीक्षण करेंगे. 3: 35 बजे विंध्याचल हेलीपैड से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.
इन रास्तों पर रूट डायवर्जन :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर हर नवरात्रि के पहले मां विंध्यवासिनी धाम में पहुंचकर दर्शन करते हैं. इसी कड़ी में वह 23 सितंबर को भी आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. यह 22 सितंबर की सुबह 6 बजे से ही लागू कर दिया गया है. 23 सितंबर की रात 10 बजे तक यह जारी रहेगा. भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. चील्ह पिकेट तिराहा, गैपुरा चौराहा, समोगरा बाईपास, बरकछा चौराहा, दोमुहिया तिराहा पर वाहन रोके जाएंगे
लालगंज से बरकछा होकर पड़री की ओर जाने वाले भारी वाहनों को लालगंज टोल प्लाजा, समोगरा बाईपास, और अमोई कट मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा. वाराणसी की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नारायणपुर तिराहा, दुर्गाजी मोड़ चुनार और डगमगपुर चौराहा से डायवर्ट कर पड़री की ओर जाने से रोका जाएगा. सोनभद्र से मडिहान होते हुए मिर्जापुर आने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर बरकछा और चुनार की ओर जाने से रोका जाएगा.
मड़िहान से चुनार की ओर जाने वाले वाहनों को भी कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्ट किया जाएगा. पुरानी वीआईपी रोड, अमरावती चौराहा, पटेगरा नाला चौराहा, बथुआ तिराहा, राबर्ट्सगंज तिराहा, पथरहिया ओवरब्रिज, रोडवेज तिराहा आदि स्थानों पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन हो सकता है. ऐसे में इन रास्तों से जाने से बचें.
यह भी पढ़ें :यूपी में दिवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा; लाखों कर्मचारियों के खाते में DA और बोनस खटाखट-खटाखट, जानिए कितनी होनी है बढ़ोतरी