उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर के ये VIP चोर, हवाई जहाज से मुंबई जाते थे चोरी करने, कार समेत 35 लाख का सामान बरामद - MIRZAPUR THIEF GANG CAUGHT

मुंबई में बंद घरों की रेकी करने के बाद करते थे चोरी, गहने खरीदने वाला सोनार भी गिरफ्तार.

मिर्जापुर में पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश.
मिर्जापुर में पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 7:30 PM IST

मिर्जापुर :पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो चोरी के लिए मिर्जापुर से मुंबई समेत अन्य बड़े शहरों का रुख करते थे. इसके लिए गिरोह के सदस्य फ्लाइट पकड़ते थे. मुंबई जैसे बड़े शहरों में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद हवाई जहाज से ही लौट आते थे. पुलिस को मिली अभी तक की जानकारी के मुताबिक पकड़े गए 4 सदस्यों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित था. पुलिस ने इनसे चोरी के गहने खरीदने वाले सोनार को भी गिरफ्तार किया है.

35 लाख रुपये का सामान बरामद:चोर गिरोह के सदस्यों को चुनार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि ये सभी काफी दिनों से चोरी की वारदातों में लिप्त थे. ये चोरी करने हवाई जहाज से मुंबई जाते थे. वहां अमीरों के बंद घरों की बकायदा रेकी करते थे. इसके बाद घर में घुसकर कीमती सामान, जेवरात चोरी कर लेते थे. इसके बाद चोरी के सामान को बेच देते थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें चुनार थाना क्षेत्र के पचराव से मंगलवार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से गहने, कार और अन्य महंगे सामान बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 35 लाख रुपए है.

मिर्जापुर में पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश. (Video Credit; ETV Bharat)

कार से करते थे रेकी:चोर गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वे मुंबई के अलावा यूपी के वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में भी चोरियां किया करते थे. दिन में सभी कार से से रेकी करने निकलते थे. बंद घरों की पहचान करते और मौका पाकर घरों के ताले तोड़कर अंदर रखे आभूषण, बर्तन और कीमती सामान पर हाथ साफ करते. गहने और कीमती सामान सोनार को बेच देते, जिसके बाद मिले पैसे आपस में बांट लेते.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में तीन नत्थू प्रसाद ,आकाश पटेल, अमिताभ राजभर वाराणसी के और सूरज रामाश्रय यादव महाराष्ट्र के पालघर का रहने वाला है. इन पर 25- 25 हजार का इनाम घोषित है. पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले एक सोनार को भी गिरफ्तार किया है, जो वाराणसी का रहने वाला है. उसका नाम मनोज सेठ है. चोरी के पैसों से बाइक और गाड़ी भी खरीदी थी.

मिर्जापुर में जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे और धारदार हथियार एक की मौत, 9 घायल: पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि चुनार थाना क्षेत्र के धौहा गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें एक की मौत हो गई. वहीं नौ अन्य लोग घायल हो गये. जिनका इलाज चल रहा है .दोनों तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : निलंबित इंस्पेक्टर ने गन प्वाइंट पर पत्नी के नाम कराई थी जमीन, दोनों के खिलाफ केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details