उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पागल कुत्ते के काटने से स्कूल अध्यापक, बच्चे ग्रामीण समेत 15 जख्मी,

Mirzapur mad dog bite: पागल कुत्ते के काटने से एक कंपोजिट विद्यालय के अध्यापक, बच्चे, ग्रामीण समेत 15 लोग जख्मी हो गए.

Etv Bharat
पागल कुत्ते के काटने से 15 घायल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

मिर्जापुर: राजगढ़ थाना क्षेत्र के खटखरिया कंपोजिट विद्यालय में पागल कुत्ते के घुस जाने से विद्यालय में हड़कंप मच गया. कुत्ते ने स्कूल अध्यापक, बच्चे, ग्रामीण समेत 15 को काटकर घायल कर दिया है. सभी को इलाज के लिए राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है.

बताया जा रहा है, कि मंगलवार की सुबह कंपोजिट विद्यालय में बच्चे पढ़ने आए थे. दोपहर लगभग 1:00 बजे पागल कुत्ता किसी तरह विद्यालय में घुस गया. कमरे के बाहर निकल कर पानी पी रही 6 वर्षीय छात्रा नेहा, 10 वर्षीय आदित्य पर कुत्ते ने हमला कर दिया. दोनों के शोर मचाने पर पागल कुत्ते से बचाने अध्यापक चंद्रिका प्रसाद पहुंचे, तो पागल कुत्ते ने उन्हें भी काट कर घायल कर दिया.

इसे भी पढ़े-मिर्जापुर में बंगले से मॉर्निंग वॉक पर निकले नगर मजिस्ट्रेट पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, पैर में काटा; खूंखार कुत्तों के आतंक से लोग परेशान - Mirzapur Dangerous dogs

स्कूल के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार कुत्ते को भागने के चक्कर में जमीन पर गिरकर चोटिल हो गए. बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर विद्यालय पर पहुंच गए. किसी तरह पागल कुत्ते को स्कूल से बाहर भगाया गया. बाहर जाने पर कुत्ते ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे ग्रामीण भी घायल हो गए. कुल 15 लोग, स्कूल के बच्चे और अध्यापक ग्रामीण घायल हुए हैं.

राजगढ़ अस्पताल के प्रभारी शिक्षा अधीक्षक डॉक्टर पवन कुमार कश्यप ने बताया, कि पागल कुत्ते के काटने से बच्चे अध्यापक और ग्रामीण इलाज कराने आए थे. सभी को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़े-ड्राइवर ने मांगी सैलरी, मालिक ने पिटाई कर छोड़ दिया कुत्ता - Owner released dog on driver

ABOUT THE AUTHOR

...view details