उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्र में मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श नहीं कर सकेंगे भक्त, कल से भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी, इन रास्तों से गुजर सकेंगे - Mirzapur Vindhyavasini Dham - MIRZAPUR VINDHYAVASINI DHAM

नवरात्र पर मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की काफी भीड़ जुटती है. इसे देखते हुए कड़े नियम लागू कर दिए गए हैं. पूरे 9 दिन भक्त मां के चरण नहीं छू सकेंगे. इस पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है.

नवरात्रि पर मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन नियमों में बदलाव किया गया है.
नवरात्रि पर मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन नियमों में बदलाव किया गया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 10:37 AM IST

Updated : Oct 2, 2024, 7:51 AM IST

मिर्जापुर :नवरात्र के मद्देनजर मां विंध्यवासिनी धाम में पूरे 9 दिनों तक श्रद्धालु मां का चरण स्पर्श नहीं कर पाएंगे. वहीं दो अक्टूबर से मेला की समाप्ति तक भारी वाहन भी मंदिर की ओर नहीं आ सकेंगे. ऐसे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा. हर साल नवरात्र पर मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ जुटती है. इंतजामों को बेहतर बनाए रखने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं.

श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है. श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में दर्शन पूजन के लिए न्यू वीआईपी लेन से लाइन लगाकर गणेश द्वारा से प्रवेश करेंगे. द्वितीय प्रवेश द्वार से जयपुरिया गली और पक्के घाट के श्रद्धालु पहुंचेंगे. कोतवाली मार्ग पर लाइन लगाने वाले श्रद्धालु केवल झांकी से दर्शन करेंगे.

शारदीय नवरात्र मेला में यातायात विभाग की तरफ से 2 अक्तूबर की सुबह 6 बजे से रूट डायवर्जन रहेगा. यह नवरात्र मेला समाप्ति तक जारी रहेगा. विंध्याचल रास्ते से भारी वाहन नहीं जा पाएंगे. भारी वाहनों को नटवा तिराहे से विंध्याचल की तरफ व गैपुरा चौराहा से विंध्याचल धाम की तरफ दूसरे मार्ग से भेजा जाएगा. केवल पेट्रोलियम पदार्थ, गैस, अग्निशमन इमरजेंसी वाहन ही यादव चौराहा बरकछा होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे. ऐसे भारी वाहन जिन्हें शहर क्षेत्र में आना है और अनुमति प्राप्त वाहन नहीं है, वे रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक यादव चौराहा बरकछा से आवागमन कर सकेंगे.

व्यापारियों के लिए चील्ह पिकेट से छह पहिया माल वाहन को रात 12 बजे से 2 बजे तक प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई है. ये वाहन शहर में आने के बाद बरकछा होते हुए बाहर निकलेंगे. डायवर्जन में यह छूट केवल खाद्य आपूर्ति व अन्य आवश्यक खाद्य सामग्रियों को ले जाने वाले वाहनों के लिए रहेगी. सिटी से बाहर जाने वाले भारी वाहनों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक यादव चौराहा बरकछा से होकर वाराणसी रीवा हाईवे से आवागमन करने की अनुमति होगी.

यह भी पढ़ें :स्वर्ण मंडित सिंहासन पर विराजीं मां विंध्यवासिनी; मुंबई के कारोबारी ने खर्च किए 4.5 करोड़ रुपए, गर्भगृह में मेहराब और स्तंभ लगाने का काम पूरा

Last Updated : Oct 2, 2024, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details