मिर्जापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 6 दिसंबर को लेकर दिए गए निर्देश के बाद यूपी के प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही सड़क पर उतरकर कानून व्यवस्था की निगरानी करने में लगे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह मिर्जापुर की जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन अपने टीम के साथ शहर के सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से मिलीं. साफ-सफाई के साथ कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.
महिलाओं से जिलाधिकारी ने पूछा कि रात में निकलते हैं या मॉर्निंग वॉक करते हैं तो कोई परेशान तो नहीं करता है. महिलाओं ने कहा कि बहुत अच्छी व्यवस्था है मिर्जापुर जनपद में, यहां कोई परेशान नहीं करता है. आपने बहुत अच्छी व्यवस्था कर रखा है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. कहा कि जो अतिक्रमण है उसे हटाया जाए.
वहीं, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी शुक्रवार को जिले के फतहां से होते हुए पुलिस लाइन तक पैदल भ्रमण किया. रास्ते में लोगों से उनका हाल जाना है. इसके बाद रोडवेज परिसर में बनाए गए रैन बसेरा को चेक किया. कड़ाके की ठंड शुरू होने से पहले रैन बसेरा में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का योग और एडीएम को निर्देश दिया.