मिर्जापुर :जिले में गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. एक इंटर कॉलेज के सहायक लिपिक को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया गया. आरोपी जिगना थाना क्षेत्र के श्री मौनी स्वामी इंटर कॉलेज श्रीनिवास धाम में सहायक लिपिक है. उसका नाम अमित कुमार है.
इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सतीश कुमार सिंह की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की. बताया जा रहा है कॉलेज के कर्मचारी सतीश कुमार सिंह भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी. सतीश कुमार सिंह ने बताया था कि दो महीने के रुके वेतन को जारी करने के लिए 20 हजार रिश्वत की मांग सहायक लिपिक अमित कुमार कर रहे थे. सतीश कुमार सिंह की शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पुलिस कर्मियों ने अमित कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.