नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. दरअसल, जहांगीरपुरी इलाके के जे ब्लॉक में रहने वाली महिला की नाबालिग बेटी के ट्यूशन जाते समय एक लड़का अपने दोस्तों के साथ उसका पीछा किया करता था. इस बात की जानकारी लड़की ने अपने परिवार वालों को दी, जिस पर उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत की. हालांकि, बेटी के साथ छेड़खानी न रुकने और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर लड़की के परिवार ने उसे हॉस्टल भेज दिया ताकि वह घर से दूर रहे.
यह बात लड़के को नागवार गुजर गई और उसने लड़की की मां की हत्या करने का प्लान बना डाला. शुक्रवार को जब लड़की की मां घर पर अकेली थी, तब लड़का अपने दो साथियों के साथ घर में दाखिल हुआ और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इसके बाद परिवार के लोग महिला को लेकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.