दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में नाबालिगों ने घर में घुसकर महिला की हत्या की, बेटी से छेड़खानी का किया था विरोध - woman killed by minors in delhi - WOMAN KILLED BY MINORS IN DELHI

Woman killed by minors in Delhi: दिल्ली में घर में घुसकर नाबालिगों ने मौत के घाट उतार दिया. आरोपी महिला की बेटी से छेड़छाड़ किया करते थे, जिसका परिवार ने विरोध किया था. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं..

woman killed by minors in delhi
woman killed by minors in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 26, 2024, 10:45 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 10:51 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. दरअसल, जहांगीरपुरी इलाके के जे ब्लॉक में रहने वाली महिला की नाबालिग बेटी के ट्यूशन जाते समय एक लड़का अपने दोस्तों के साथ उसका पीछा किया करता था. इस बात की जानकारी लड़की ने अपने परिवार वालों को दी, जिस पर उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत की. हालांकि, बेटी के साथ छेड़खानी न रुकने और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर लड़की के परिवार ने उसे हॉस्टल भेज दिया ताकि वह घर से दूर रहे.

यह बात लड़के को नागवार गुजर गई और उसने लड़की की मां की हत्या करने का प्लान बना डाला. शुक्रवार को जब लड़की की मां घर पर अकेली थी, तब लड़का अपने दो साथियों के साथ घर में दाखिल हुआ और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इसके बाद परिवार के लोग महिला को लेकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-प्रेमिका से फोन पर की बात तो प्रेमी ने ले ली जान, जानें मर्डर की इनसाइड स्टोरी

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. पुलिस ने मामले की जांच की करने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने घटना को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले अपने स्टेटस पर रिवाल्वर के साथ वीडियो पोस्ट किया था.

यह भी पढ़ें-नोएडा में हिस्ट्रीशीटर भाइयों के बीच चली गोलियां, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Last Updated : Apr 26, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details