राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक रफीक खान की सुरक्षा की मांग को लेकर अल्पसंख्यक छात्रों ने भजनलाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - Security Demand For Rafiq Khan - SECURITY DEMAND FOR RAFIQ KHAN

Security Demand For Rafiq Khan, कांग्रेस विधायक रफीक खान की सुरक्षा की मांग को लेकर शनिवार को अल्पसंख्यक छात्रों ने भजनलाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों ने ये प्रदर्शन राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर किया. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों के अलावा बाहरी युवा भी शामिल हुए थे.

Security Demand For Rafiq Khan
रफीक खान की सुरक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 3:57 PM IST

अल्पसंख्यक छात्रों ने भजनलाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर :आदर्श नगर विधायक रफीक खान पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को रफीक खान के समर्थक अल्पसंख्यक छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर राज्य की भजनलाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार से कांग्रेस विधायक रफीक खान के लिए सुरक्षा की मांग की. वहीं, इस दौरान विश्वविद्यालय कैंपस के छात्रों के अलावा बाहर से आने वाले युवकों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हिरासत में भी लिया.

गुरुवार को कांग्रेस विधायक रफीक खान पर हमले के बाद मामले में आरोपी विकास जाखड़ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जाखड़ सीआरपीएफ का जवान रह चुका है और शौर्य चक्र से सम्मानित है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस बीच विधायक रफीक खान के समर्थक छात्रों ने यूनिवर्सिटी में विरोध दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें -CRPF के पूर्व जवान ने रफीक खान के साथ की मारपीट, विधायक बोले - मेरा गला दबाने की कोशिश की - Assaulted Rafiq Khan in Jaipur

छात्र नेता आमिर खान ने बताया कि आदर्श नगर विधायक रफीक खान पर उन्हीं के घर के बाहर एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला किया. हालांकि, इस हमले में वो बच गए. विकास नामक ये युवक पूरी प्लानिंग के साथ वहां पहुंचा था और उसकी ओर से किए गए इस कृत्य की छात्र निंदा करते हैं. उसी के विरोध में यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर इकट्ठा होकर प्रोटेस्ट किया गया और विधायक की सुरक्षा की मांग की गई है.

वहीं, विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता हुसैन सुल्तानिया ने बताया कि एक विधायक पर जिस तरह से हमला हुआ है, उसके बाद आम जनता सरकार से सुरक्षा की क्या उम्मीद कर सकती है. यदि प्रदेश में ऐसी घटना होती रही तो प्रदेश का भट्टा बैठ जाएगा. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. उदयपुर, जोधपुर की घटनाएं इसके उदाहरण हैं और अब तो विधायक पर हमला हो रहे हैं. वहीं, जो छात्र विरोध दर्ज कराने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, उन्हें भी सरकार ने साजिशन पुलिस के जरिए हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें -कांग्रेस विधायक रफीक खान के समर्थन में आई भाजपा, गोपाल शर्मा बोले- कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं - BJP Supported Congress MLA

वहीं, इस दौरान मौजूद रहे कांग्रेस नेता वसीम खान ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां प्रोटेस्ट करने के बाद गूंज विधानसभा और दिल्ली तक पहुंचती है. उसी को देखते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को चुना गया और यहां आकर आवाज बुलंद करते हुए विधायक पर हुए अटैक के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया, ताकि मुख्यमंत्री के कानों तक इसकी आवाज पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details