बांसवाड़ा. जिले के पाटन क्षेत्र निवासी एक नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि ढाई माह पहले आरोपी ने बच्ची को अगवा किया था और उसने बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे गंभीर अवस्था में पिता के घर छोड़कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद नाबालिग को कुशलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया. वहीं, सोमवार को इलाज के दौरान बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पाटन थानाधिकारी राम स्वरूप ने बताया कि मंगलवार को परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई, जिसके बाद नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया. पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कुशलगढ़ डीएसपी के कर रहे हैं.