दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में दरिंदगी, नाबालिग पड़ोसी ने 7 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म - CHILD SEXUAL ASSAULT CASE - CHILD SEXUAL ASSAULT CASE

Teen held for sexual assault in Delhi: दिल्ली में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है. जहां दक्षिणी दिल्ली में अपने पड़ोस में रहने वाली सात वर्षीय एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक 16 साल के किशोर को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 9:58 AM IST

Updated : Jun 11, 2024, 10:13 AM IST

नई दिल्ली:लोधी कॉलोनी में एक नाबालिग पड़ोसी खेलने के बहाने 7 साल की मासूम को अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने इसके बाद किसी को घटना के बारे में बताने पर मासूम को जान से मारने की धमकी दी. तीन दिन बाद जब बच्ची की तबीयत बिगड़ी तो उसने सारी आपबीती परिजनों को बताई. पुलिस ने पीड़िता की नानी की शिकायत पर दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में केस दर्ज कर नाबालिग को पकड़ लिया.

दिल्ली के एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 9 जून 2024 को इस मामले की सूचना लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन को मिली थी. पीड़िता की नानी ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर ने अपने घर में ही उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए मासूम लड़की को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया और आईपीसी की धारा 376 एबी और POCSO के तहत थाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया गया है. उसे अवलोकन गृह भेज दिया है. इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: सात साल की मासूम से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने आजीवन कारावास की सुनाई सजा

दिल्ली में रिक्शा चालक ने किया था रेप

गौरतलब है कि, दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बदमाशों में कानून का थोड़ा भी भय नहीं है. 26 मई को नॉर्थ दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके में बिहार की एक महिला के साथ ई रिक्शा चालक ने रेप किया था. इतना ही नहीं, रेप की वारदात के बाद आरोपी ने पीड़िता के मारपीट और लूटपाट भी की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-बिहार की महिला के साथ दिल्ली में रिक्शा चालक ने किया था रेप, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jun 11, 2024, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details