बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक 10 साल की नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी है. लड़की अपने एक रिस्तेदार के यहां श्राद्धकर्म में खगड़िया से परिवार के साथ आई थी. जिसके बाद लड़की रात से ही लापता था. लड़की का शव घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर बरामद किया गया है.
नाबालिग बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या:मौके पर एसपी समेत वरीय अधिकारी ने पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की है. वहीं साहेबपुरकमाल पुलिस को आज एक सूचना मिली कि एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे कर उसकी हत्या कर दी गई है. सूचना प्राप्त होते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया और थानाध्यक्ष साहेबपुरकमाल सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल के पास पहुंचकर मामले की जांच शुरू की.
श्राद्धकर्म में खगड़िया से आई थी नाबालिग: परिजनों से पूछताछ करने पर बताया गया कि श्राद्धकर्म को लेकर उनके एक रिश्तेदार खगड़िया जिला से परिवार के साथ आये थे. श्राद्धकर्म को लेकर बीते रात कार्यक्रम चल रहा था, जिसके कारण परिवार के लोगों को कुछ पता नहीं चल पाया की लड़की घर नहीं है. जब पता चला कि वो लापता है तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. वहीं माइक से अनाउंस भी कराया गया पर उसका कुछ पता नहीं चल पाया.