बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ मेला से लौट रही नाबालिग से छेड़छाड़, गांव वालों ने शख्स को पकड़कर पीटा - SAHARSA MOLESTATION

सहरसा में छठ मेला देखने आयी एक लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सहरसा में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़
सहरसा में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2024, 4:41 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. डीएसपी सह थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया की आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है. पीड़ित पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

सहरसा में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़: दरअसल, सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को एक अज्ञात शख्स ने नाबालिग से छेड़छाड़ किया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. रविवार को एक समुदाय के लोगों ने आरोपित युवक की जमकर पिटाई कर दी. उसे जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है.

छठ मेला देखने आयी थी लड़की:मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की गांव अपने मौसी के यहां छठ मेला देखने आयी थी. उस लड़की के साथ गांव के युवक ने छेड़खानी की. इस घटना की जानकारी मिलते ही लड़की के परिवार वाले व कुछ ग्रामीणों ने मिलकर युवक को पकड़कर जमकर धुनाई की. दो समुदाय के बीच का मामले होने के कारण यह बात पूरे गांव में फैल गई, स्थिति खराब होते देख किसी ने मामले की जानकारी बिहरा पुलिस को दी.

आरोपी युवक गिरफ्तार: बिहरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचा और लोगों में भारी आक्रोश को देखकर मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. मोके पर डीएसपी, सदर थाना, पटरघट थाना, सौरबजार थाना सहित कई थाने की पुलिस बुलाकर मामले को शांत कराया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है की आरोपी युवक ने पूर्व में भी ऐसी घटना को अंजाम दिया था.

"आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है. पीड़ित पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा."- दयानंद कुमार, डीएसपी सह थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

Saharsa News: सहरसा में स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल की पिटाई, जमकर चले लात-घूंसे.. छात्रा के साथ अश्लील हरकत का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details