बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, गोरखपुर से भागकर आई नाबालिग लड़की को मिला सीतामढ़ी में धोखा - सीतामढ़ी में मिला धोखा

सोशल साइट के जरिए नाबालिग लड़के और लड़कियां आसानी से गुमराह हो जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ गोरखपुर की रहने वाली एक लड़की के साथ जिसने एक लड़की की जिंदगी तबाह कर दी. फिलहाल पुलिस धोखा देने वाले शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 9:48 PM IST

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में एक नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर उसको धोखा देने का मामला समाने आया है. आरोपी ने पहले उससे इंस्टाग्राम पर दोस्ती की फिर उसे यूपी के गोरखपुर से सीतामढ़ी बुलाकर एक होटल में तीन दिनों तक रखा. जब लड़की को एहसास हुआ कि वो गलत लोगों के जाल में फंस गई तो उसने होटल से भागने की कोशिश की.

इंस्टाग्राम पर प्यार, सीतामढ़ी में मिला धोखा: लड़की को सड़क पर रोता देख कुछ लोगों ने इसका कारण पूछा तो उसने पूरी हकीकत बयां की. स्थानीय लोगों की मदद से मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित लड़की ने बताया कि '' मैं गोरखपुर की रहने वाली हूं. इस लड़के से इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ था. इसने इलाज के लिए यहां बुलाया. तीन दिनों से होटल में रखे हुआ था. मेरे साथ कुछ भी गलत नहीं किया है.''

''गोरखपुर की एक नाबालिग लड़की को एक लड़के ने धोखा देकर सीतामढ़ी बुलाया. उसके साथ दुष्कर्म करने की बात सामने आई है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं'' - मनोज कुमार राम, एएसपी, सीतामढ़ी

आरोपी युवक गिरफ्तार: बचपन बचाओ संस्था के लोगों ने पहुंचकर लड़की को रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़का उसे रेडलाइट एरिया में बेचने के लिए लाया था. उसी फिराक में उसे होटल में रखकर देख रहा था. फिलहाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दिया है. लड़की की मां सीतामढ़ी थाने पहुंचकर लड़की को लेने के लिए आ रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details