दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमन विहार थाना इलाके में नाबालिग लड़की के साथ मारपीट के बाद छत से नीचे फेंका, केस दर्ज - minor girl beaten in Aman Vihar - MINOR GIRL BEATEN IN AMAN VIHAR

दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ प्रॉपर्टी विवाद को लेकर मारपीट की, और छत से धक्का दे दिया. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

अमन विहार थाना इलाके में नाबालिग युवती के साथ मारपीट
अमन विहार थाना इलाके में नाबालिग युवती के साथ मारपीट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 27, 2024, 8:51 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमन विहार थाना इलाके में नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, कुछ लोग एक घर में दाखिल हुए और नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करने लगे. मामला इतने पर ही नहीं थमा, बदमाश ने नाबालिग को छत से धक्का दे दिया, जिससे वो घायल हो गई. यह पूरा मामला बीते 25 जुलाई का है.

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी है. यह पूरा मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैसे नाबालिग को छत से धक्का दे देता है. इस संबंध में पीड़िता का कहना है कि कुछ लोग उनके घर में जबरन घुस गए और घर तोड़ने लगे. इस दौरान उसके साथ गालीगलौज भी की गई.

जब नाबालिग ने इन लोगों को घर तोड़ने से रोकने की कोशिश की, तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. नाबालिग का कहना है कि इलाके के एक बदमाश ने आसपास के कई घरों पर कब्जा किया हुआ है. अब वह उसके घर पर भी कब्जा करने के इरादे से उनके घर में दाखिल हुआ था. मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

पीड़ित नाबालिग का कहना है कि जब इस मामले की शिकायत लेकर वह अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची, तो पुलिस ने मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया. घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया, जिसके बाद संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details