कवर्धा में नाबालिग लड़की का कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - girl skeleton found in kawardha - GIRL SKELETON FOUND IN KAWARDHA
कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की का कंकाल मिलने से इलाके हड़कंप मच गया है. पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेज दिया है. अब तक की जांच में पुलिस का कहना है कि यह लापता नाबालिग बैगा लड़की का कंकाल हो सकता है. जो कूकदूर इलाके की रहने वाली थी. जांच के बाद ही पुलिस इसे कंफर्म करने की बात कह रही है.
कवर्धा में नाबालिग लड़की का कंकाल मिलने से हड़कंप (ETV Bharat)
कवर्धा: पंडरिया विकासखंड में एक नाबालिग लड़की का कंगाल मिला है. लड़की का कंकाल मिलने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि लड़की पिछले 3 माह से लापता थी. आशंका जताई जा रही है कि उसने खुदकुशी की होगी. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.
कवर्धा के कूकदूर की घटना: ये पूरी घटना कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र की है. यहां 13 साल की बच्ची का कंकाल मिला है. जानकारी के मुताबिक बच्ची पिछले 3 माह से लापता थी. कंकाल को लेकर आशंका जताई जा रही है कि नाबालिक ने खुदकुशी की होगी. कंकाल मिलने की जानकारी के बाद कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है.
"मृत बच्ची के परिजनों ने जानकारी दी कि 3 महीने पहले घर से बच्ची कहीं चली गई थी, जिसका बोहिल के जंगल में पेड़ के नीचे शव मिला है. थाना कुकदूर की ओर से घटना स्थल पर पहुंचकर विधिवत कार्रवाई की गई. फिलहाल जांच की जा रही है." -पंकज पटेल, एसडीओपी, पंडरिया
जांच में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों की मानें तो मृत बच्ची बैगा परिवार से है. बच्ची ने पिता ने कुकदूर थाना में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. बच्ची के पिता ने पुलिस ने जानकारी दी कि बच्ची का कंकाल बोहिल के जंगल में देखा गया है. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया. कंकाल के पास नाबालिग का दुपट्टा भी पाया गया. जिसके आधार पर पुलिस यह अंदाजा लगा रही है कि यह शव बैगा लड़की का है जो बीते तीन महीने से लापता थी. अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.