सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में हवसी युवक ने रिश्ते की नाबालिग बहन से कथित रूप से दुष्कर्म किया. मोबाइल फोन का लालच देकर उसे हवस का शिकार बनाया. समाज और रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना को अंजाम देने वाला युवक ने नाबालिग बच्ची को डरा धमका कर इस घिनौनी हरकत की जानकारी किसी से नहीं देने की धमकी भी दी. बच्ची को जान से मारने की चेतावनी दी.
कैसे सामने आया मामलाः दर्द से कराह रही बच्ची ने अपने संबंधी को इस बात की सूचना दी. इसके बाद गांव में लोक लाज छुपाने के लिए पंचायत भी की गयी. लेकिन इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. दो दिन बाद मिली जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्ची से पूछताछ की. शुक्रवार को पुलिस आरोपी के घर पहुंची. लेकिन घटना के बाद से आरोपी फरार है.