मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में नाबालिग लड़की का शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसे अपने जाल में फंसाया. आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता के पड़ोस में रहता है.
जानिए क्या है पूरा मामला: ये पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के झगराखाण्ड थाना क्षेत्र का है. यहां एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को शादी का झांसा दिया. लड़की को बहला फुसलाकर शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई. इसके बाद परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.