बेतियाः बिहार के बेतिया जिले के नरकटियागंज नगर स्थित पिपरा दिउलिया वार्ड संख्या 25 में लापता नाबालिग का शव मिलने के बाद सनसनी मचा गई थी. मृतक के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जतायी गयी थी. अब इस मामले का बेतिया पुलिस ने खुलासा कर लिया गया है. लड़की का रेप नहीं हुआ था, बल्कि उसकी हत्या की गयी थी. हत्या का कारण था कि उस नाबालिक लड़की ने प्रेमी जोड़े (अब आरोपी) को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है.
"नाबालिग लड़की का रेप नहीं हुआ था, उसकी हत्या की गई थी. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है. जिसमें उसी मोहल्ले के एक युवक, उसकी प्रेमिका और प्रेमिका की मां शामिल है."- शौर्य सुमन, एसपी बेतिया
क्यों हुई थी हत्याः बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि नरकटियागंज के दिउलिया मोहल्ले के असरफ शेख को गिरफ्तार किया गया. असरफ का एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना के रोज दोनों को नाबालिग लड़की (मृतका) ने देख लिया था. जिसके बाद बदनामी के डर से असरफ और उसकी प्रेमिका ने उस बच्ची को घर पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. जिस वक्त हत्या हुई उस वक्त हिरासत में ली गयी नाबालिग लड़की की मां घर पर नहीं थी.