बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में देखना पड़ा महंगा, नाबालिग लड़की हत्या मामले में बेतिया पुलिस का खुलासा - Bettiah police - BETTIAH POLICE

minor girl murder बेतिया जिले के नरकटियागंज के दिउलिया में 12 सितम्बर को हुए नाबालिग लड़की हत्याकांड मामले का बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने सफल उद्भेदन कर दिया है. पुलिस के हाथ एक ऐसा वीडियो लगा जिससे पूरा मामला पुलिस खुलकर सामने आ गया. उस हत्याकांड मामले में एक नाबालिग लड़की उसके प्रेमी और उसकी मां को पकड़ा है. पढ़ें, विस्तार से.

Bettiah police
पुलिस हिरासत में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2024, 9:53 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया जिले के नरकटियागंज नगर स्थित पिपरा दिउलिया वार्ड संख्या 25 में लापता नाबालिग का शव मिलने के बाद सनसनी मचा गई थी. मृतक के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जतायी गयी थी. अब इस मामले का बेतिया पुलिस ने खुलासा कर लिया गया है. लड़की का रेप नहीं हुआ था, बल्कि उसकी हत्या की गयी थी. हत्या का कारण था कि उस नाबालिक लड़की ने प्रेमी जोड़े (अब आरोपी) को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है.

"नाबालिग लड़की का रेप नहीं हुआ था, उसकी हत्या की गई थी. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है. जिसमें उसी मोहल्ले के एक युवक, उसकी प्रेमिका और प्रेमिका की मां शामिल है."- शौर्य सुमन, एसपी बेतिया

क्यों हुई थी हत्याः बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि नरकटियागंज के दिउलिया मोहल्ले के असरफ शेख को गिरफ्तार किया गया. असरफ का एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना के रोज दोनों को नाबालिग लड़की (मृतका) ने देख लिया था. जिसके बाद बदनामी के डर से असरफ और उसकी प्रेमिका ने उस बच्ची को घर पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. जिस वक्त हत्या हुई उस वक्त हिरासत में ली गयी नाबालिग लड़की की मां घर पर नहीं थी.

किसी ने वीडियो बना लियाः शाम को जब उसकी मां घर आई तो बच्ची का शव देखी. उसके बाद महिला को उसकी बेटी ने सारी बात बतायी. पुत्री को बचाने के लिए महिला ने शव को ठिकाने लगाने के लिए रात्रि में अपने ही घर के पीछे जलकुंभी में फेंक दिया. इसका किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया था, जो पुलिस के हाथ लग गई. पुलिस ने उस वीडियो के आधार पर जांच शुरू की तो सब कुछ सामने आ गया.

क्या था मामला:बेतिया जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित नरकटियागंज में 12 सितम्बर को एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ था. लड़की के परिजनों ने थाने में लड़की के घर से गायब होने का आवेदन दिया था. दो दिन बाद लड़की का शव घर के ही बगल से एक जलकुंभी में से बरामद हुआ था. नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गयी थी. इसके बाद बेतिया एसपी ने एक टीम गठित तुरंत जांच करने का निर्देश दिया था.

इसे भी पढ़ेंःगोलगप्पे वाले से प्यार, पिता ने बेटी को 6 टुकड़ों में काटा.. बेतिया से रूह कंपाने वाली घटना - Girl Suicide In Bettiah

ABOUT THE AUTHOR

...view details