बूंदी.जिले के करवर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 10 घंटे के भीतर ही बच्ची को दस्तयाब कर लिया. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि करवर थाना पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग बच्ची को दस्तयाब कर लिया गया है.
वहीं, करवर थाना अधिकारी राजाराम ने बताया कि 7 जून को नाबालिग की मां ने थाने में एक रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि शुक्रवार की रात को नाबालिग बच्ची अपने भाई-भाभी के साथ मकान में सो रही थी. इसके बाद शनिवार सुबह वो नहीं मिली. ऐसे में पहले तो उसकी तलाश की गई, लेकिन बाद में पता चला कि नाबालिग को पास का ही एक लड़का बहला फुसलाकर अगवा कर लिया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की.