जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद के टेहटा थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि टेहटा थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स की बेटी का कुछ लोगों ने एक महीना पहले अपहरण कर लिया गया था. शख्स के द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. वहीं पुलिस प्राथमिक दर्ज कर लड़की की खोजबीन करने में जुट गई थी. इसी बीच आज सुबह ग्रामीणों ने गांव के बधार में लड़की का लाश पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
कुछ लोगों ने किया था बच्ची का अपहरण: बधार में शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए इसकी सूचना लड़की के परिवार को दी. वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने लड़की की पहचान की. नाबालिग लड़की के पिता का कहना है कि एक माहीने पहले वो अपने बच्ची और परिवार के साथ ससुराल जा रहे थ तभी कुछ लोगों ने उनकी बच्ची का अपहरण कर लिया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी.
"एक महीने पहले मैं अपने परिवार के साथ ससुराल जा रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने मेरी बच्ची का अपहरण कर लिया था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी लेकिन आज बधार से बच्ची का शव बरामद किया गया है. गांव के ही कुछ लोगों ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है."-मृतका के पिता