पूर्णिया:बिहार केपूर्णियाके रघुवंश नगर थाना क्षेत्र में एक 11 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी मच गई है. बच्ची के मामा ने बताया कि वह खेत में घास काटने गई थी. शव देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके साथ गलत किया गया है और फिर उसकी हत्या की गई है.
पूर्णिया में नाबालिग लड़की का मिला शव:मृतक बच्ची के मामा ने कहा कि बुधवार की सुबह नाबालिग घर से अकेले घास काटने के लिए निकली थी. उसकी मां ने कहा कि बेटा आज मत जाओ, लेकिन बच्ची ने कहा कि बड़ी मम्मी लोग गई है. मैं भी जाऊंगी. बच्ची अकेली घास काटने चली गई और शाम के 4:00 बजे तक घर नहीं लौटी.
"मेरी बहन, भांजी को ढूंढते-ढूंढते खेतों की तरफ गई. बच्ची की मां ने देखा उसका घास का बोरा दूर फेंका हुआ है. घास का बोरा जैसे-जैसे घसीटते हुए दूर तक ले जाया गया था, मेरी बहन उस निशान के पीछे-पीछे पहुंची. दूर तक बोरे से गिरी घास का पीछा करते-करते बच्ची की मां को समझ में आ गया कि बेटी के साथ गलत हुआ है."- मृतक नाबालिग के मामा
शव देखकर मां हो गई बेहोश:उन्होंने आगे बताया कि बच्ची का शव देखकर मेरी बहन बेहोश हो गई. होश में आने के बाद उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करे. बहन के पास मोबाइल था, उससे उन्होंने सभी को फोन किया. ग्रामीण और मैं घटना की सूचना मिलते ही दौड़ते भागते खेत पहुंचे. बच्ची का शव गांव में लाया गया और प्रशासन को जानकारी दी गई. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.
11 साल की बच्ची से हैवानियत!: मामा ने बताया कि घटना की सूचना पर एसडीएम, एसडीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी पहुंचे और उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जाओ. हम शव उठने नहीं दे रहे थे तो कहा गया कि जल्द से जल्द शव की जांच जरूरी है क्योंकि सारे साक्ष्य खत्म हो रहे हैं. आप लोग जितना लेट करेंगे, उतना सबूत खत्म हो जाएगा. फिर हम एंबुलेंस से बच्ची का शव लेकर यहां पहुंचे. हमें किसी पर शक नहीं है. बच्ची किसी से बात नहीं करती थी. 11 साल बच्ची की उम्र थी.