बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में 11 साल की बच्ची का खेत में मिला शव, परिजनों ने जतायी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - MINOR GIRL BODY FOUND IN PURNEA

पूर्णिया में नाबालिग लड़की का शव खेत में पड़ा मिला. परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.

MINOR GIRL BODY FOUND IN PURNEA
पूर्णिया में नाबालिग लड़की का मिला शव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2025, 1:37 PM IST

पूर्णिया:बिहार केपूर्णियाके रघुवंश नगर थाना क्षेत्र में एक 11 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी मच गई है. बच्ची के मामा ने बताया कि वह खेत में घास काटने गई थी. शव देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके साथ गलत किया गया है और फिर उसकी हत्या की गई है.

पूर्णिया में नाबालिग लड़की का मिला शव:मृतक बच्ची के मामा ने कहा कि बुधवार की सुबह नाबालिग घर से अकेले घास काटने के लिए निकली थी. उसकी मां ने कहा कि बेटा आज मत जाओ, लेकिन बच्ची ने कहा कि बड़ी मम्मी लोग गई है. मैं भी जाऊंगी. बच्ची अकेली घास काटने चली गई और शाम के 4:00 बजे तक घर नहीं लौटी.

"मेरी बहन, भांजी को ढूंढते-ढूंढते खेतों की तरफ गई. बच्ची की मां ने देखा उसका घास का बोरा दूर फेंका हुआ है. घास का बोरा जैसे-जैसे घसीटते हुए दूर तक ले जाया गया था, मेरी बहन उस निशान के पीछे-पीछे पहुंची. दूर तक बोरे से गिरी घास का पीछा करते-करते बच्ची की मां को समझ में आ गया कि बेटी के साथ गलत हुआ है."- मृतक नाबालिग के मामा

शव देखकर मां हो गई बेहोश:उन्होंने आगे बताया कि बच्ची का शव देखकर मेरी बहन बेहोश हो गई. होश में आने के बाद उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करे. बहन के पास मोबाइल था, उससे उन्होंने सभी को फोन किया. ग्रामीण और मैं घटना की सूचना मिलते ही दौड़ते भागते खेत पहुंचे. बच्ची का शव गांव में लाया गया और प्रशासन को जानकारी दी गई. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.

11 साल की बच्ची से हैवानियत!: मामा ने बताया कि घटना की सूचना पर एसडीएम, एसडीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी पहुंचे और उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जाओ. हम शव उठने नहीं दे रहे थे तो कहा गया कि जल्द से जल्द शव की जांच जरूरी है क्योंकि सारे साक्ष्य खत्म हो रहे हैं. आप लोग जितना लेट करेंगे, उतना सबूत खत्म हो जाएगा. फिर हम एंबुलेंस से बच्ची का शव लेकर यहां पहुंचे. हमें किसी पर शक नहीं है. बच्ची किसी से बात नहीं करती थी. 11 साल बच्ची की उम्र थी.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाबालिग के शरीर से खून निकल रहा था और शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी दिखे. आशंका जतायी जा रही है कि उसके साथ पहले दुष्कर्म किया गया है और फिर उसकी हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा. मृतका के परिजन के द्वारा थाना में अज्ञात व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज करवाया गया है.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:महेश संदर्भ में रघुवंश नगर थाना के दरोगा सुधांशु कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दी गई थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है और जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा की लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं. पुलिस सारी बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.

"खेत में शव पड़ा था. गलत किया क्या किया नहीं किया और फिर मार दिया. गला दबाकर मारा है."-राजेश्वर, सिपाही

ये भी पढ़ें

लखीसराय में 70 साल की महिला से किया था गैंग रेप, इलाज के दौरान हो गई मौत

बेतिया में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, घर के पास से उठाकर ले गए आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details