बीकानेर : रविवार को बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. डिपार्टमेंट ऑफ़ सीस्मोलॉजी के अनुसार दोपहर 12:58 पर बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. अचानक धरती हिलने के चलते लोग डर गए. भूकंप के कारण लोगों में डर का माहौल था और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
यह झटके कुछ सेकेंड तक महसूस हुए, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई गंभीर क्षति की सूचना नहीं मिली. भूकंप के झटकों के कारण घरों में खिड़कियों और दुकानों में रखे सामान भी गिर गए. लोगों को भूकंप साफ तौर पर महसूस हुआ.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में भूकंप : सीकर में रात करीब 12 बजे 10 सेकेंड तक महसूस हुए झटके; लोग घरों से बाहर निकले, 3.9 रही तीव्रता - Earthquake in Rajasthan
नहीं हुआ जानमाल का नुकसान :हालांकि, भूकंप के झटकों के चलते कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. भूकंप का केंद्र कहां था, इसको लेकर डिपार्टमेंट ऑफ़ सीस्मोलॉजी ने कोई जानकारी नहीं दी है. राजस्थान में केवल बीकानेर में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों के बाद शहर के लोग दहशत में आ गए और तत्काल अपने घरों से बाहर आ गए.
कई लोग सड़क पर खड़े हो गए और अपने परिवार के सदस्यों की स्थिति की जानकारी लेने लगे. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्टि की कि भूकंप का केंद्र बीकानेर से दूर था और इसका तीव्रता कम थी, इसलिए किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान होने की संभावना नहीं थी.