उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुसाइड नोट में लिखा- अंजली! तुम किसी और को धोखा मत देना, फिर 15 साल के लड़के ने की आत्महत्या - Minor suicide in Mathura

मथुरा में कच्ची उम्र के प्यार में बेवफाई मिलने पर एक किशोर ने जीवनलीला समाप्त कर ली. सोमवार को मथुरा राजकीय किशोर सम्प्रेक्षण गृह में एक किशोर ने आत्महत्या (Minor commits suicide in Mathura Juvenile Observation Home) की. किशोर के कमरे में सुसाइड नोट भी बरामद किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 4:45 PM IST

मथुरा:सोमवार की सुबह तड़के राजकीय किशोर सम्प्रेक्षण गृह में 15 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. किशोर के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया किया गया है. इसमें प्रेमिका से अलग होने पर आत्महत्या करने की बात लिखी है. 3 फरवरी को 15 वर्षीय किशोर राजकीय किशोर सम्प्रेक्षण गृह बलदेव से लाया गया था.

राजकीय किशोर सम्प्रेक्षण गृह किशोर ने की आत्महत्या:जनपद बलदेव थाना क्षेत्र के रहने वाले 15 वर्षीय किशोर ने सोमवार को मथुरा के राजकीय किशोर सम्प्रेक्षण गृह में आत्महत्या कर ली. पास ही में ही एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया. इसमें जिक्र किया गया है वह अपनी प्रेमिका से दूर नहीं रह सकता. दोनों ने शादी की थी, लेकिन उसकी प्रेमिका बयान में पलट गई. इसका सदमा में बर्दाश्त नहीं कर सका. पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

तीन दिन पूर्व लाया गया किशोर जेल: बलदेव थाना क्षेत्र के रहने वाले 15 वर्षीय किशोर का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने अपने घर से भाग कर जनवरी के माह में शादी कर ली. लड़की के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मुकदमा किशोरी के लिए दर्ज कराया. बलदेव थाना पुलिस ने नाबालिक किशोर और नाबालिग लड़की दोनों को 3 फरवरी को बरामद कर लिया. मजिस्ट्रेट के सामने लड़की के बयान हुए. पुलिस ने किशोरी को उसके परिजनों के साथ भेज दिया. किशोर को राजकीय किशोर सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया.

कैदी के भाई ने बताया 3 फरवरी को राजकीय किशोर सम्प्रेक्षण गृह लाया गया था. गांव की एक लड़की के साथ शादी कर ली थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके यहां भेज दिया था. सोमवार सुबह जेल से फोन आया कि भाई ने आत्महत्या कर ली. कल मां उससे मिलने के लिए गई थीं.

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस: एक नयी याचिका दायर, पुराने प्रकरणों पर नहीं हो सकी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details