ETV Bharat / state

कानपुर में नए साल से 3 दिन बंद रहेंगे बाजार; देखिए किस दिन कौन सी मार्केट में रहेगी बंदी - KANPUR MARKETS WEEKLY CLOSURE

आदेश के अनुसार साप्ताहिक बंदी में जिले के बिठूर, घाटमपुर और बिल्हौर की दुकानें व वाणिज्य अधिष्ठान भी शामिल हैं.

Etv Bharat
कानपुर का सीसामऊ बाजार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 15 hours ago

कानपुर: जिलाधिकारी राकेश कुमार ने नए साल से बाजारों की साप्ताहिक बंदी की घोषणा की है. जिलाधिकारी राकेश कुमार के आदेश के अनुसार साप्ताहिक बंदी में जिले के बिठूर, घाटमपुर और बिल्हौर की दुकानें व वाणिज्य अधिष्ठान भी शामिल हैं.

सोमवार को कानपुर के किन बाजारों में रहेगी साप्ताहिक बंदी: जिले के कल्याणपुर, जाजमऊ, लाल बंगला, गुमटी नंबर 5 रेलवे क्रॉसिंग से कालपी रोड, नसीमाबाद,बंबा रोड, कौशलपुरी, श्रीनगर, दर्शन पुरवा, रामकृष्ण नगर, रंजीत नगर, नारायणपुरवा, सरोजिनी नगर, जेके मंदिर की दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान सोमवार के दिन बंद रहेंगे. बाकी के दिनों में इन इलाकों के बाजार अपने निर्धारित समय पर खुल सकेंगे.

मंगलवार को कानपुर के किन बाजारों में रहेगी साप्ताहिक बंदी: बाबूपुरवा,लेबर कॉलोनी, किदवई नगर, बाकरगंज, बगाही, गोविंद नगर सीसामाऊ, पी रोड, जवाहर नगर, नेहरू नगर, ब्रह्म नगर, शास्त्री नगर, विजय नगर, ग्वाललटोली के बाजार, चंद्रिका देवी बाजार, पीरोड से दर्शन पुरवा मंडी,खलासी लाइन सैलून की सभी दुकानें, विष्णुपुरी लेकिन पार्क से आनंद बाग चौराहा, निराला नगर, साकेत नगर, बारादेवी चौराहा, हमीरपुर रोड, गौशाला चौराहा,बर्रा दबौली, गुजैनी, विश्व बैंक, कर्रही, जरौली, जूही, बसंती नगर, यशोदा नगर की दुकानें मंगलवार के दिन बंद रहेंगी.

रविवार को कानपुर के किन बाजारों में रहेगी साप्ताहिक बंदी: नयागंज, चुन्नीगंज, इंडस्ट्रियल इस्टेट दादा नगर, फजलगंज, मालरोड, चुन्नीगंज चौराहा से मरे कंपनी चौराहा तक, लाल इमली,मेस्टन रोड, बिराना रोड, आर्य नगर, स्वरूप नगर, 80 फीट रोड, पुराना सीसामऊ, काहूकोठी, लाठी मोहल, मूलगंज,रामनारायण बाजार, हटिया, इटावा बाजार, चावल मंडी, कराची खाना, पटकापुर, कलेक्टर गंज कोपरगंज, लाटूश रोड, नई सड़क, धन कुट्टी, सब्जी मंडी, कैनल रोड, रतनलाल नगर, हरबंश मोहल, दानाखोरी हुलागंज, नेहरू नगर, कुली बाजार, नवाबगंज, प्रेम नगर नवीन मार्केट, पीपीएन मार्केट और सोमनाथ प्लाजा समेत अन्य इलाके की दुकानें रविवार को बंद रहेंगी.

कानपुर: जिलाधिकारी राकेश कुमार ने नए साल से बाजारों की साप्ताहिक बंदी की घोषणा की है. जिलाधिकारी राकेश कुमार के आदेश के अनुसार साप्ताहिक बंदी में जिले के बिठूर, घाटमपुर और बिल्हौर की दुकानें व वाणिज्य अधिष्ठान भी शामिल हैं.

सोमवार को कानपुर के किन बाजारों में रहेगी साप्ताहिक बंदी: जिले के कल्याणपुर, जाजमऊ, लाल बंगला, गुमटी नंबर 5 रेलवे क्रॉसिंग से कालपी रोड, नसीमाबाद,बंबा रोड, कौशलपुरी, श्रीनगर, दर्शन पुरवा, रामकृष्ण नगर, रंजीत नगर, नारायणपुरवा, सरोजिनी नगर, जेके मंदिर की दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान सोमवार के दिन बंद रहेंगे. बाकी के दिनों में इन इलाकों के बाजार अपने निर्धारित समय पर खुल सकेंगे.

मंगलवार को कानपुर के किन बाजारों में रहेगी साप्ताहिक बंदी: बाबूपुरवा,लेबर कॉलोनी, किदवई नगर, बाकरगंज, बगाही, गोविंद नगर सीसामाऊ, पी रोड, जवाहर नगर, नेहरू नगर, ब्रह्म नगर, शास्त्री नगर, विजय नगर, ग्वाललटोली के बाजार, चंद्रिका देवी बाजार, पीरोड से दर्शन पुरवा मंडी,खलासी लाइन सैलून की सभी दुकानें, विष्णुपुरी लेकिन पार्क से आनंद बाग चौराहा, निराला नगर, साकेत नगर, बारादेवी चौराहा, हमीरपुर रोड, गौशाला चौराहा,बर्रा दबौली, गुजैनी, विश्व बैंक, कर्रही, जरौली, जूही, बसंती नगर, यशोदा नगर की दुकानें मंगलवार के दिन बंद रहेंगी.

रविवार को कानपुर के किन बाजारों में रहेगी साप्ताहिक बंदी: नयागंज, चुन्नीगंज, इंडस्ट्रियल इस्टेट दादा नगर, फजलगंज, मालरोड, चुन्नीगंज चौराहा से मरे कंपनी चौराहा तक, लाल इमली,मेस्टन रोड, बिराना रोड, आर्य नगर, स्वरूप नगर, 80 फीट रोड, पुराना सीसामऊ, काहूकोठी, लाठी मोहल, मूलगंज,रामनारायण बाजार, हटिया, इटावा बाजार, चावल मंडी, कराची खाना, पटकापुर, कलेक्टर गंज कोपरगंज, लाटूश रोड, नई सड़क, धन कुट्टी, सब्जी मंडी, कैनल रोड, रतनलाल नगर, हरबंश मोहल, दानाखोरी हुलागंज, नेहरू नगर, कुली बाजार, नवाबगंज, प्रेम नगर नवीन मार्केट, पीपीएन मार्केट और सोमनाथ प्लाजा समेत अन्य इलाके की दुकानें रविवार को बंद रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.