लखनऊ : योगी सरकार 20 फरवरी को अपना नौवां बजट पेश करने जा रही है. 8 सालों से योगी सरकार के प्रयासों और प्लानिंग से वित्त योजना में यूपी नंबर वन बनने में कामयाब रहा है.
विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बीते 8 सालों में जो बजट पेश हुआ है, उसका ही परिणाम है कि देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल गए हैं. उनमें से 6 करोड़ लोग केवल उत्तर प्रदेश से ही आते हैं.
यह सब सिर्फ इसलिए सफल हो पाया है, क्योंकि यूपी में जो भी योजनाएं चाहे प्रदेश की हों या केंद्र की, उसे बजट के माध्यम से सही से लागू किया गया है.
बुंदेलखंड और कृषि में काम करने की जरूरत: लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर एमके अग्रवाल ने कहा कि यूपी सरकार का दूसरा टर्म चल रहा है. अब तक जो बजट पेश किया गया है उसमें नेशन फर्स्ट की तरह यूपी फर्स्ट को सबसे आगे रखा है.
इसी का परिणाम है कि एक दशक पहले जहां उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में काफी पीछे था. वहां बीते कुछ सालों में काशी कॉरिडोर, राम मंदिर, महाकुंभ जैसे आयोजन ने उत्तर प्रदेश के पर्यटन को न केवल आगे बढ़ाया, बल्कि इसे पूरे देश में सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया.
वहीं ओडीओपी जैसी योजनाओं ने हर जिले में बनने वाले उत्पादों को विश्व पटल पर पहचान दिलाई है. उद्योगों के लगने से लोगों की जीविका बढ़ी है. इसके अलावा केंद्र सरकार की नीतियों को बजट के माध्यम से उत्तर प्रदेश में लागू किया है.
प्रोफेसर एमके अग्रवाल ने कहा कि बजट के माध्यम से योगी सरकार ने अब तक जिन चीजों को लागू किया है, वह योजनाएं पूरी तरह सफल रही हैं, पर बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र के विकास का धीमा होना व कृषि के क्षेत्र में व्यापक सुधार न हो पाना एक कमजोरी रही है.
इन योजनाओं में नंबर वन है यूपी
- उत्तर प्रदेश धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों तथा पर्यटकों को आकर्षित करने में देश में शीर्ष स्थान पर है.
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के अन्तर्गत आवास निर्माण में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेशए देश में प्रथम स्थान पर है.
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1 करोड़ 85 लाख निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर देश में पहले स्थान पर है.
- पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेण्डर्स को सर्वाधिक ऋण देकर उत्तर प्रदेश, देश में पहले स्थान पर.
- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में स्वच्छ शौचालय निर्माण कर उत्तर प्रदेश, देश में पहले स्थान पर है.
- महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है.
- ईज ऑफ डुईंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश अचीवर्स स्टेट है.
- 96 लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों की स्थापना कर उत्तर प्रदेश, देश में पहले स्थान पर है.
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश 9 करोड़ 57 लाख खातों के साथ देश में पहले स्थान पर है.
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 6 करोड़ 52 लाख नामांकन उत्तर प्रदेश में हुआ है.
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत सबसे अधिक 2 करोड़ 28 लाख नामांकन उत्तर प्रदेश में हुआ है.
- अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ 12 लाख नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश, देश में पहले स्थान पर है.
- कृषि निवेशों पर किसानों को देय अनुदान डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने वाला देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना है.
- कृषि निवेशों पर किसानों को देय अनुदान डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना है.
- गन्ना एवं चीनी, खाद्यान्न, आम, दुग्ध, आलू, शीरा उत्पादन में उत्तर प्रदेश लगातार पहले स्थान पर है.
- ई-मार्केट प्लेस (जेम) के अन्तर्गत सर्वाधिक सरकारी क्रय करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है.
- कौशल विकास नीति को लागू करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है.
ये भी रहीं उपलब्धियां - अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव-2024 में 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाकर दोबारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया.
- वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में इस वर्ष 36 करोड़ 51 लाख पौधे लगाकर रिकॉर्ड बना.
- वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को देश के सर्वश्रेष्ठ अंतर स्थलीय मात्स्यिकीय राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया.
- भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड कॉन्टेस्ट-2022 में विभिन्न श्रेणियों में उत्तर प्रदेश को कुल 10 पुरस्कार मिले हैं.
भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 9वीं स्मार्ट सिटी एक्सपो में कानपुर को पालिका स्पोर्ट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व विकास कार्य के लिए बेस्ट हेरिटेज एंड हिस्टोरिक आर्किटेक्चर एंड लैण्ड मार्क प्रेजेन्टेशन अवॉर्ड मिला.
यह खबर भी पढ़ें: योगी सरकार 8 लाख करोड़ रुपए का पेश करेगी बजट; धार्मिक पर्यटन, हाईवे-एक्सप्रेस-वे होगा काफी खर्च - UP BUDGET 2025