राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहपुरा में खेलते-खेलते नहर में गिरा 8 वर्षीय बालक, डूबने से मौत - UMMEDSAGAR DAM CANAL

शाहपुरा में 8 साल के बालक की नहर में डूबने से मौत हो गई.

बालक की डूबने से मौत
बालक की डूबने से मौत (ETV Bharat Shahpura)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2025, 10:17 AM IST

शाहपुरा :जिले के उम्मेदसागर बांध की नहर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. खेलने के दौरान 8 वर्षीय बालक नहर में गिर गया. काफी मशक्कत के बाद भी वो नहीं निकल पाया और उसकी डूबने से मौत हो गई. डेढ घंटे के बाद उसका शव नहर से निकाला गया है.

खेलते-खेलते गिरा बालक : शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य ने कहा कि शाहपुरा कस्बे रामपुरा आबादी क्षेत्र से और सिंचाई के लिए उम्मेदसागर बांध की नहर गुजरती है. बुधवार सुबह 8 साल का बालक खेलते समय अचानक नहर में गिर गया. नहर का तेज बहाव होने के कारण बालक नहर में बह गया. स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव नहर से निकाला गया.

इसे भी पढ़ें :पतंग लूटने के दौरान 10 साल का बच्चा द्रव्यवती नदी में गिरा, डूबने से हुई मौत

ननिहाल में रहता था बालक :हादसे के बाद शाहपुरा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और मदद का आश्वासन दिया. घटना के बाद नहर के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. बालक के माता पिता नहीं थे. वो अपने ननिहाल में ही रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details