झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद इरफान अंसारी और दीपिका पांडे ने राहुल-खड़गे का जताया आभार, कहा - उम्मीदों पर खरा उतरने की करेंगे पूरी कोशिश - Jharkhand Ministers - JHARKHAND MINISTERS

Ministers Irfan Ansari and Deepika Pandey. मंत्री बनने के बाद दीपिका पांडेय सिंह और इरफान अंसारी ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम हेमंत सोरेन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वे सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

Ministers Irfan Ansari and Deepika Pandey
दीपिका पांडेय सिंह और इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 8, 2024, 7:27 PM IST

रांची: झारखंड की नई हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया. इस बार सीएम हेमंत की टीम में दीपिका पांडेय सिंह और इरफान अंसारी को भी शामिल किया गया है. मंत्री बनाए जाने के बाद दीपिका पांडे सिंह और इरफान अंसारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है.

इरफान अंसारी और दीपिका पांडे ने राहुल-खड़गे का जताया आभार (ईटीवी भारत)

पहली बार मंत्री बनाई गईं दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेवारी मिली है. वे सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी. उन्हें जो भी विभाग मिलेगा, उसमें वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी.

पद की शपथ लेने के बाद इरफान अंसारी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें मंत्री बनाया है, वे उस पर खरा उतरेंगे. वे कैसे राज्य की जनता की बेहतर तरीके से सेवा कर पाएंगे, इसकी योजना बनाएंगे और उसे धरातल पर उतारेंगे. मुख्यमंत्री उन्हें जो भी विभाग सौंपेंगे, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे. वहीं बैद्यनाथ राम ने कहा कि पिछली बार राजभवन से बुलावा आने के बावजूद वे अंतिम समय में किसी कारणवश मंत्री नहीं बन पाए थे. मानव स्वभाव के अनुसार थोड़ी नाराजगी थी जो तात्कालिक थी. लेकिन अब वे सब ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details