छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर ओल्ड एज होम पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा - ओल्ड एज होम पहुंचे मंत्री

Tankram reached Old Age Home गणतंत्र दिवस पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ओल्ड एज होम पहुंचे. मंत्री टंकराम वर्मा ने वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. मंत्री जी ने इस मौके पर आश्रम में रहे रहे लोगों के बीच फल और कंबल भी बांटे.

Tankram reached Old Age Home
गणतंत्र दिवस पर ओल्ड एज होम पहुंचे मंत्रीजी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 7:00 PM IST

बलौदा बाजार:गणतंत्र दिवस पर पूरे प्रदेश में भव्य परेड का आयोजन किया गया. रायपुर से लेकर बस्तर तक तिरंगा झंडा लहराया. गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर रायपुर में मंत्री टंकराम वर्मा ने ओल्ड एज होम पहुंचकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. मंत्रीजी ने वृद्धा आश्रम में रहे रहे लोगों के बीच फल और कंबल भी बांटे. मंत्री टंकराम वर्मा ने आश्रम में रहे रहे बुजुर्गों से उनका हाल चाल लिया. आश्रम के संचालक के साथ बातचीत में मंत्रीजी ने कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत यहां रहे रहे लोगों को नहीं होनी चाहिए.

ओल्ड एज होम पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा:श्री वाटिका ओल्ड एज होम पहुंचे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा को देखकर आश्रम में रहे रहे बुजुर्गों के चेहरे खिल गए. कभी कभार की वृद्धा आश्रम में कोई मेहमान आता है लिहाजा जब मंत्री टंकराम वर्मा यहां पहुंचे तो बुजुर्गों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया. आश्रम में रहे रहे बुजुर्गों ने मंत्रीजी के साथ बातचीत भी की. टंकराम वर्मा ने बुजुर्गों से बातचीत में कहा कि बेफिक्र रहें कभी भी कोई दिक्कत हो तो आप मुझे बताएं मैं हाजिर हो जाउंगा.
आश्राम का लिया जायजा:कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने वृद्धा आश्रम की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. यहां बनने वाले खाने से लेकर बुजुर्गों के रहने और मेडिकल सुविधाओं तक की जानकारी ली. आश्रम के संचालक से कहा कि सभी की मेडिकल जांच समय समय पर कराते रहें. टंकराम वर्मा ने कहा कि जो भी बुनियादी सुविधाएं इनको चाहिए वो इनको मुहैया कराएं. तुलसी लोक विकास संस्थान छतीसगढ़ द्वारा संचालित वाटिका वृद्धाश्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त है. वर्तमान में यहां 10 महिलाएं और 3 पुरुष रह रहे हैं.

Jharkhand: मां मेरा क्या कसूर था जो छोड़ गई मुझे.. जाने क्या है मामला
कोरोना काल में व्यवस्थित हैं ओल्ड एज होम, कोरोना संक्रमण से भी हैं सुरक्षित
दुर्ग पुलिस ने वृद्धाश्रम पहुंचकर लिया माताओं का आशीर्वाद, साथ कॉफी पीकर बांटा दर्द
Last Updated : Jan 26, 2024, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details