ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, पोलिंग बूथ के लिए मतदान दल रवाना - PANCHAYAT ELECTION 2025

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया जा रहा है.

Panchayat Election 2025
पोलिंग बूथ के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2025, 3:44 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये 20 फरवरी को मतदान किया जाएगा. पेण्ड्रा जनपद पंचायत क्षेत्र के 120 मतदान केंद्रों में मतदान होगा, जिसमें जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंचों एव पंचों के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग के एक दिन पहले मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पोलिंग बूथ के लिए मतदान दल रवाना : मतदान से एक दिन पहले बुधवार के दिन सभी मतदान दलों को आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा से मतदान सामग्री का वितरण कर रवाना किया गया. निर्वाचन पर्यवेक्षक सुनील शर्मा और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने हरी झंडी दिखाकर लोगों को रवाना किया. मतदान दलों के साथ पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के भी बंदोबस्त किए गए है.

Panchayat Elections preparation
मतदान सामग्री का किया गया वितरण (ETV Bharat Chhattisgarh)

एक साथ चार पदों के लिए वोटिंग : पंचायतों निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी गुरूवार को मतदान होगा. पेण्ड्रा जनपद पंचायत क्षेत्र के 41 ग्राम पंचायतों में सुबह 7 से लेकर दोपहर 3 बजे तक लोग वोटिंग कर सकेंगे. मतदाताओं को एक साथ जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए वोट डालना होगा. जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतपत्र का रंग गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के मतपत्र का रंग पीला, सरपंच के मतपत्र का रंग नीला और पंच के लिए मतपत्र का रंग सफेद है.

CG PANCHAYAT ELECTION 2025
पोलिंग बूथ के लिए जाते मतदान दल (ETV Bharat Chhattisgarh)

5 लाख से अधिक लोग करेंगे मतदान : द्वितीय चरण में पेण्ड्रा जनपद क्षेत्र के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों , जिनमें क्षेत्र क्रमांक 1 का आंशिक क्षेत्र शामिल है. वहीं, जनपद पंचायत सदस्य के 12, सरपंच के 41 और पंच के 616 पदों पर मतदान होगा. पंचों के 616 पदों में से 214 पंच निर्विरोध पहले ही चुने जाने की वजह से अब केवल 402 पंच पदों के लिए चुनाव होगा. पेंड्रा जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 53758 है, जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 26153 और महिला मतदाताओं की संख्या 27604 है.

POLLING PARTIES LEAVE FOR BOOTHS
बलरामपुर में पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री वितरण (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर में मतदान दल रवाना : बलरामपुर रामानुजगंज जिले के बलरामपुर विकासखंड में कल गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान होगा. इसके लिए आज मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री वितरण कर पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया. इस दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव रमनलाल और एसडीएम सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

Panchayat Election 2025
दंतेवाड़ा मेंपोलिंग बूथ के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

दंतेवाड़ा में मतदान की तैयारी : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण के तहत 20 फरवरी को कटेकल्याण ब्लॉक में मतदान होगा. इसी क्रम में कटेकल्याण जनपद पंचायत भवन स्थित स्ट्रांग रूम सह वितरण केन्द्र पर मतदान सामग्री का वितरण किया गया. इसके बाद मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिये जिला पुलिस बल, डीआरजी और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया है.

महासमुंद में मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद में पोलिंग पार्टी रवाना : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जा रहा है. बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत क्षेत्र में कल 20 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में सभी 237 पंचायतों के 506 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

महासमुंद में मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

एमसीबी में मतदान की तैयारी पूरी : छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. 20 फरवरी को मनेंद्रगढ़ विकासखंड में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होना है. इसके लिए मतदान दलों को चुनाव सामग्रियों का वितरण कर रवाना कर दिया गया है. मनेंद्रगढ़ विकासखंड में कुल 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. एसडीएम लिंगराज सिदार ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है.

22 फरवरी को साय कैबिनेट की बैठक, निकाय चुनाव में बंपर जीत के बाद बड़ा फैसला कर सकती है छत्तीसगढ़ सरकार
छत्तीसगढ़ में अब दुकानें 24X7 खुली रह सकेंगी, नया दुकान और स्थापना अधिनियम लागू
दुर्ग में सनकी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस हुई परेशान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये 20 फरवरी को मतदान किया जाएगा. पेण्ड्रा जनपद पंचायत क्षेत्र के 120 मतदान केंद्रों में मतदान होगा, जिसमें जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंचों एव पंचों के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग के एक दिन पहले मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पोलिंग बूथ के लिए मतदान दल रवाना : मतदान से एक दिन पहले बुधवार के दिन सभी मतदान दलों को आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा से मतदान सामग्री का वितरण कर रवाना किया गया. निर्वाचन पर्यवेक्षक सुनील शर्मा और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने हरी झंडी दिखाकर लोगों को रवाना किया. मतदान दलों के साथ पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के भी बंदोबस्त किए गए है.

Panchayat Elections preparation
मतदान सामग्री का किया गया वितरण (ETV Bharat Chhattisgarh)

एक साथ चार पदों के लिए वोटिंग : पंचायतों निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी गुरूवार को मतदान होगा. पेण्ड्रा जनपद पंचायत क्षेत्र के 41 ग्राम पंचायतों में सुबह 7 से लेकर दोपहर 3 बजे तक लोग वोटिंग कर सकेंगे. मतदाताओं को एक साथ जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए वोट डालना होगा. जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतपत्र का रंग गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के मतपत्र का रंग पीला, सरपंच के मतपत्र का रंग नीला और पंच के लिए मतपत्र का रंग सफेद है.

CG PANCHAYAT ELECTION 2025
पोलिंग बूथ के लिए जाते मतदान दल (ETV Bharat Chhattisgarh)

5 लाख से अधिक लोग करेंगे मतदान : द्वितीय चरण में पेण्ड्रा जनपद क्षेत्र के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों , जिनमें क्षेत्र क्रमांक 1 का आंशिक क्षेत्र शामिल है. वहीं, जनपद पंचायत सदस्य के 12, सरपंच के 41 और पंच के 616 पदों पर मतदान होगा. पंचों के 616 पदों में से 214 पंच निर्विरोध पहले ही चुने जाने की वजह से अब केवल 402 पंच पदों के लिए चुनाव होगा. पेंड्रा जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 53758 है, जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 26153 और महिला मतदाताओं की संख्या 27604 है.

POLLING PARTIES LEAVE FOR BOOTHS
बलरामपुर में पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री वितरण (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर में मतदान दल रवाना : बलरामपुर रामानुजगंज जिले के बलरामपुर विकासखंड में कल गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान होगा. इसके लिए आज मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री वितरण कर पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया. इस दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव रमनलाल और एसडीएम सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

Panchayat Election 2025
दंतेवाड़ा मेंपोलिंग बूथ के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

दंतेवाड़ा में मतदान की तैयारी : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण के तहत 20 फरवरी को कटेकल्याण ब्लॉक में मतदान होगा. इसी क्रम में कटेकल्याण जनपद पंचायत भवन स्थित स्ट्रांग रूम सह वितरण केन्द्र पर मतदान सामग्री का वितरण किया गया. इसके बाद मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिये जिला पुलिस बल, डीआरजी और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया है.

महासमुंद में मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद में पोलिंग पार्टी रवाना : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जा रहा है. बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत क्षेत्र में कल 20 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में सभी 237 पंचायतों के 506 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

महासमुंद में मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

एमसीबी में मतदान की तैयारी पूरी : छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. 20 फरवरी को मनेंद्रगढ़ विकासखंड में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होना है. इसके लिए मतदान दलों को चुनाव सामग्रियों का वितरण कर रवाना कर दिया गया है. मनेंद्रगढ़ विकासखंड में कुल 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. एसडीएम लिंगराज सिदार ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है.

22 फरवरी को साय कैबिनेट की बैठक, निकाय चुनाव में बंपर जीत के बाद बड़ा फैसला कर सकती है छत्तीसगढ़ सरकार
छत्तीसगढ़ में अब दुकानें 24X7 खुली रह सकेंगी, नया दुकान और स्थापना अधिनियम लागू
दुर्ग में सनकी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस हुई परेशान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.