छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चिरमिरी में वन अधिकार पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की केवाईसी की समस्या, मंत्री श्यामबिहारी ने दिए ये निर्देश - Minister Shyambihari Jaiswal

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 1:16 PM IST

Minister Shyambihari Jaiswal स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने खड़गवां ग्राम पंचायत के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की. मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए.Government schemes to lower class

Minister Shyambihari Jaiswal
चिरमिरी में वन अधिकार पत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने गृह ग्राम खड़गवां जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और गांव में हो रहे विकास कार्यों और वहां की समस्याओं का जायजा लिया.

मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र का किया दौरा, सुनीं जनसमस्याएं: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "मैं आपका बेटा, भाई और लड़का हूं. आप मुझसे बिना हिचकिचाहट के अपनी समस्याएं बताएं, ताकि मैं उन्हें दूर कर सकूं." उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में विकास कार्य किसी भी स्थिति में रुकने नहीं चाहिए. सभी गांववासियों को जरुरी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए. मंत्री ने ग्रामीणों से यह भी पूछा कि उन्हें अपने गांव में और क्या चाहिए, जिसे पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने अफसरों को दिए निर्देश (ETV Bharat Chhattisgarh)

वन अधिकार पत्र और किसान केवाईसी पर चर्चा:मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि ''खड़गंवा क्षेत्र में मुख्य समस्याओं में से एक वन अधिकार पत्रों की समस्या है. तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत केवाईसी न हो पाने की समस्या भी सामने आई है, जिसके समाधान के लिए कलेक्टर एमसीबी को निर्देश दिया है.''

''क्षेत्र की जनता ने विधायक के रूप में चुना है. मंत्री के रूप में मेरी जो दोहरी जिम्मेदारी है, उसे मैं प्रदेश के हित में पूरी तरह निभाऊंगा."- श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना की किश्त जारी होने पर शुभकामनाएं: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पोला तीजा तिहार पर महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही महिलाओं को शुभकामनाएं और बधाइयां दीं. मंत्री ने कहा, "सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहा है.''

टीकाकरण के बाद दो मासूम की गई जान, उच्च स्तरीय जांच की मांग - Children Died in Bilaspur
बिलासपुर में दो बच्चों की मौत के बाद हरकत में सरकार, खास सीरीज के वैक्सीन को लेकर टीकाकरण पर रोक - health minister Ban on vaccination
टीकाकरण के बाद शिशुओं की मौत की जांच चाहती है कांग्रेस, जांच समिति का किया गठन - Bilaspur infants Death Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details