सीहोर। सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह व पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ सीहोर जिले के विजयासन देवी धाम सलकनपुर पहुंचे. धाम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने माता विजयासन की पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ी जानकारी दी.
सीहोर के विजयासन देवी धाम पहुंचे शिवराज
मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस के माध्यम से भोपाल लौटे हैं. इस यात्रा के दौरान चौहान का रास्ते में कई स्टेशनों पर स्वागत हुआ. इसके बाद सोमवार को शिवराज सीहोर के विजयासन देवी धाम पहुंचे. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो. भारत के विकास में कृषि का विशेष स्थान है. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड है और उसकी आत्मा किसान हैं.
कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए सतत काम करता रहूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेती के विकास और किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ने का काम किया जाएगा.''