अलवर: राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें पहले अपने राज में विधायकों के साथ हुए बर्ताव को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में सचिन पायलट के साथ किस प्रकार का बर्ताव किया गया, गहलोत और खुद डोटासरा ने उनकी कितनी बातें सुनीं. वे कभी दिल्ली और कभी जयपुर भागे-भागे रहते थे. पीसीसी चीफ को पहले इन सवालों का जवाब देना चाहिए, न कि दूसरों पर बयानबाजी करनी चाहिए.
वन मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में चाहे भाजपा का विधायक हो या कांग्रेस का, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभी विधायकों की बात सुनकर उनके कार्य कर रहे हैं. उनसे अच्छा बर्ताव किया जा रहा है. वन मंत्री संजय शर्मा ने यह बात अलवर में पत्रकारों की ओर से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा द्वारा प्रदेश की भजनलाल सरकार को लेकर की जा रही टिप्पणियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही.