उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH: अचानक बेहोश होकर गिरी मंत्री संजय निषाद की पत्नी, कार्यक्रम में मच गई अफरा तफरी - MINISTER SANJAY NISHAD - MINISTER SANJAY NISHAD

कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद की पत्नी अचानक गश खाकर सोफे पर गिरी. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया.

मालती निषाद के बेहोश होकर गिरते ही मची अफरा तफरी
मालती निषाद के बेहोश होकर गिरते ही मची अफरा तफरी (PHOTO Source ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 6:06 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 8:36 PM IST

जब अचानक गिर पड़ी मंत्री की पत्नी (Video Source ETV BHARAT)

कानपुर: कानपुर शहर में गुरुवार को आयोजित बलिदान दिवस समारोह के दौरान मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद की पत्नी मालती निषाद अचानक ही बेहोश होकर सोफे पर गिर गईं. कार्यक्रम के दौरान जब मालती निषाद गिरी तो कार्यकर्ता और खुद मत्स्य मंत्री उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. आनन फानन में मंत्री के निर्देश पर मंच के पास गाड़ियां बुलाई गई. और मत्स्य मंत्री पत्नी को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंच गए. इस पूरे मामले के बाद कार्यक्रम के दौरान दहशत जैसा माहौल रहा.

मत्स्य मंत्री डॉ.संजय निषाद के निजी सचिव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंत्री की पत्नी मालती निषाद को कार्डियोलॉजी में एडमिट कराया गया है. उनका ईसीजी नॉर्मल आया है. फिलहाल किसी तरह की कोई दिक्कत भी नहीं है. कई अन्य जांचें कराई जा रही हैं.

वहीं निषाद पार्टी के जिलाअध्यक्ष राज निषाद का कहना था कि, मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद की पत्नी मालती निषाद को बीपी की समस्या है. वह कार्यक्रम में जब आईं थीं तो उन्हें घबराहट महसूस हो रही थी. हालांकि उसी समय उन्हें पानी दिया गया था. लेकिन थोड़ी देर बाद वह जब खड़ी हुई तो उसके बाद अचानक बेहोश होकर गिर गई. कार्यक्रम के दौरान भीषण उमस की मार से लोग परेशान रहे.

दरअसल गुरुवार को कानपुर में कैंट थाना क्षेत्र के सत्ती चौरा घाट में 27 जून 1857 के शहीद क्रांतिकारी लोचन निषाद, समाधान निषाद सहित 167 क्रांतिकारियों के 167 वें बलिदान दिवस समारोह का कार्यक्रम था. आयोजकों की ओर से इस कार्यक्रम में मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. हालांकि कानपुर में गुरुवार को पानी न बरसने से बहुत ज्यादा उमस थी. लोगों का कहना था कि, उमस के कारण बेचैनी महसूस हो रहा है. तभी देखते ही देखते अचानक ही मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद की पत्नी मालती निषाद सोफे पर गिर गईं.

निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राज निषाद ने कहा कि, फिलहाल उन्हें यह जानकारी नहीं है कि, मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद अपनी पत्नी को लेकर कानपुर के किस अस्पताल में पहुंचे हैं. वह कार्यक्रम सम्भालने में जुटे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि, मत्स्य मंत्री डॉक्टर संजय निषाद की पत्नी मालती निषाद की अचानक तबीयत बिगड़ी थी और वह गिर गई थी.


ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव को लेकर संजय निषाद का बड़ा बयान; बोले- कांग्रेस की छीछालेदर कराएंगे राहुल गांधी - UP Assembly By Election

Last Updated : Jun 27, 2024, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details