कानपुर: कानपुर शहर में गुरुवार को आयोजित बलिदान दिवस समारोह के दौरान मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद की पत्नी मालती निषाद अचानक ही बेहोश होकर सोफे पर गिर गईं. कार्यक्रम के दौरान जब मालती निषाद गिरी तो कार्यकर्ता और खुद मत्स्य मंत्री उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. आनन फानन में मंत्री के निर्देश पर मंच के पास गाड़ियां बुलाई गई. और मत्स्य मंत्री पत्नी को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंच गए. इस पूरे मामले के बाद कार्यक्रम के दौरान दहशत जैसा माहौल रहा.
मत्स्य मंत्री डॉ.संजय निषाद के निजी सचिव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंत्री की पत्नी मालती निषाद को कार्डियोलॉजी में एडमिट कराया गया है. उनका ईसीजी नॉर्मल आया है. फिलहाल किसी तरह की कोई दिक्कत भी नहीं है. कई अन्य जांचें कराई जा रही हैं.
वहीं निषाद पार्टी के जिलाअध्यक्ष राज निषाद का कहना था कि, मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद की पत्नी मालती निषाद को बीपी की समस्या है. वह कार्यक्रम में जब आईं थीं तो उन्हें घबराहट महसूस हो रही थी. हालांकि उसी समय उन्हें पानी दिया गया था. लेकिन थोड़ी देर बाद वह जब खड़ी हुई तो उसके बाद अचानक बेहोश होकर गिर गई. कार्यक्रम के दौरान भीषण उमस की मार से लोग परेशान रहे.