उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद ने कहा, विभीषणों के चक्कर में मैं अपनी पूंजी नहीं गंवाने वाला, भाजपा को गंवाना है तो गंवाये - SANJAY NISHAD GORAKHPUR

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संवैधानिक अधिकार यात्रा के 36वें दिन गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया बातचीत में उन्होंने बहुत ही तल्ख बयान दिया.

ETV Bharat
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 5:31 PM IST

गोरखपुर:निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने कहा कि विभीषणों के चक्कर में मैं अपनी पूंजी नहीं गंवाने वाला. भाजपा को गंवाना है तो गंवाये. वह अपनी संवैधानिक अधिकार यात्रा के 36वें दिन गोरखपुर की सीमा में जब प्रवेश किया. मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने बहुत ही तल्ख बयान दिया. उन्होंने कहा कि निषाद समाज के कुछ जयचंद भी ऐसे थे जो बीजेपी में ऊपर जाकर यह बताने का कार्य करते थे कि, निषादों से कुछ होने जाने वाला नहीं. लेकिन परिणाम सामने है.

निषाद समाज निकालेगा संवैधानिक अधिकार यात्रा: संजय निषाद ने कहा, लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रदेश में 43 सीटें गंवानी पड़ी. यह सब विभीषण और जयचन्द की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि वह निषाद समाज को एकजुट करने के लिए वह संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. अभी तक उनका समाज जो आरक्षण से वंचित है उसे हक दिलाने के लिए 13 जनवरी को गोरखपुर में विशाल संकल्प रैली होने जा रही है. जिसमें विभिन्न दलों में शामिल निषाद समाज के लोगों से भी इसमें शामिल होने का उन्होंने आह्वान किया है. जिससे उनके बेटा- बेटी को भी सरकारी पैसे से पढ़ने का अधिकार मिले, वह भी आरक्षण का लाभ पाए. और जो लोग राजनीति करना चाह रहे हैं वह भी दलित सूची में आने के बाद अपने राजनीतिक हित को साधने का कार्य करें. नहीं तो जमुना निषाद, महेंद्र राजपूत और फूलन देवी जैसे समाज के सशक्त नेताओं की जैसे हत्या हुई वैसे ही उनकी भी राजनीतिक हत्या हो जाएगी.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने दिया तल्ख बयान (video credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें -मंत्री संजय निषाद बोले- अखिलेश यादव के पास आरोप-प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं बचा, हम जीतेंगे चुनाव - UP POLITICS

13 जनवरी को संकल्प रैली:संजय निषाद ने आगे कहा कि गोरखपुर क्षेत्र निषाद बाहुल्य क्षेत्र है. यहां से इस समाज के लोगों ने जिस दल को सपोर्ट किया वह राजनीतिक जीत हासिल करता रहा. बसपा को भी इसका बड़ा लाभ मिला. 2019 के लोक सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को यहां से 3.5 लाख वोट से जीत मिली थी. लेकिन 2024 में जीत का आंकड़ा एक लाख पर आकर रुक गया. कहीं न कहीं निषाद समाज आरक्षण नहीं पाने से नाराज है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने निषाद आरक्षण से जरूरी कागजात गायब कर दिए थे. लेकिन अब सारे सबूत उन्होंने सरकार को उपलब्ध कर दिये है. उम्मीद है कि उनके समाज की अंगड़ाई इस अधिकार को पाने में मददगार होगी.

उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को जो संकल्प रैली होने जा रहा है. उसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया हूं. जिससे निषाद समाज अपनी ताकत का एहसास कराएगी. एकता में ही बल है। और इसी बल की बदौलत समाज को आरक्षण का लाभ मिलेगा. योगी जी के नेतृत्व में इस अभियान को ताकत मिलेगी.

आरक्षण के मुद्दे पर युवाओं को देना होगा साथ:निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” द्वारा निकाली संवैधानिक अधिकार यात्रा पिछले 36 दिन से प्रदेश में चल रही है. गोरखपुर में यात्रा के पहुंचने पर बड़हलगंज के पटना चौराहे पर भव्य स्वागत हुआ. यात्रा पटना चौराहा से मझवालिया से मधुपुर से बहसुआ से पंडितपुर छपरा होते हुए आगे बढ़ी. लोगों को इस दौरान संबोधित करते हुए संजय निषाद ने कहा कि निषाद/मछुआ समाज के युवाओं को अपने आरक्षण के मुद्दे पर आगे आकर निषाद पार्टी का साथ देना होगा.

आइए एक साथ-एक मुश्त होकर निषाद समाज के सभी मुद्दों पर एकजुट होकर आवाज उठाते हैं. आरक्षण मिल जाने तक एक साथ चलकर एक नजीर भी पेश करते हैं. संजय निषाद इस यात्रा में अपनी पत्नी और पूरे परिवार के साथ शामिल रहे. जिसमें उनका बेटा पूर्व सांसद प्रवीण निषाद पार्टी के युवा इकाई के प्रभारी डॉक्टर अमित निषाद भी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें -इस बार बीजेपी जिला अध्यक्ष 60 साल से अधिक उम्र के नहीं होंगे, निर्विरोध चुने जाएंगे - IMPORTANT DECISION OF BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details