उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ये मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है, हर हाल में धरातल पर पहुंचनी चाहिए- मंत्री रेखा आर्य

Minister Rekha Arya took meeting in Nainital मंत्री रेखा आर्य ने नैनीताल में 'मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना' पर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए ये सीएम धामी की महत्वकांक्षी योजना है. हर हाल में धरातल पर पहुंचाना है.

REKHA ARYA
रेखा आर्य

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 7:19 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 9:00 PM IST

मंत्री रेखा आर्य ने नैनीताल में 'मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना' पर अधिकारियों की बैठक ली.

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की जिला स्तरीय बैठक कर तय समय पर कार्य पूरा करने के दिए निर्देश. बैठक में जिलाधिकारी वंदना सहित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की ग्राम संपर्क योजना एक महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के अंतर्गत हर गांव, हर घर तक सड़क पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.

प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज की बैठक में 9 प्रस्तावों पर चर्चा की गई है. साथ ही 250 लोगों से अधिक आबादी वाली गांव की सड़कों के प्रस्तावों को मांगा गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हमारे 250 लोगों की आबादी से नीचे के गांव सड़क मार्गों से जुड़ नहीं पा रहे थे. लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ऐसे सभी ग्राम मुख्य सड़कों से जुड़ सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अहम होती हैं. बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जिन ग्राम प्रधानों द्वारा सड़क के प्रस्ताव अपने-अपने क्षेत्र में बनाने के लिए दिए गए हैं, उन सभी पर कार्य करना सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्र में सबसे ज्यादा सड़क की समस्या है. जहां अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इन जगहों को सड़क निर्माण में पहले प्राथमिकता दें. हर हाल में इस योजना को धरातल तक पहुंचाया जाना है जिससे कि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ेंः'हेलो, मैं पुष्कर सिंह धामी बोल रहा हूं और आप?', 1905 कॉल सेंटर पहुंचे CM, खुद सुनी लोगों की समस्याएं

Last Updated : Jan 31, 2024, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details