राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री ओटाराम देवासी बोले- पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना जरूरी - Minister Otaram Dewasi

Ek Ped Maa Ke Naam Campaign, प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने रविवार को झालावाड़ में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना जरूरी है.

Minister Otaram Dewasi
मंत्री ओटाराम देवासी (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 4:58 PM IST

झालावाड़. जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने रविवार को झालरापाटन स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पहुंच कर "एक पेड़ मां के नाम अभियान" की शुरुआत की. इस दौरान मंत्री ने आमजन से भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने आभियान के दौरान लगाए जाने वृक्षों की सार संभाल करने के निर्देश दिए. इस कार्यक्रम के दौरान डीएम अजय सिंह राठौड़, जिला परिषद को शंभू दयाल मीणा और एसडीएम संतोष मीणा मौजूद रहे.

जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हरियालों राजस्थान अभियान के तहत शुरू किए गए "एक पेड़ मां के नाम अभियान" से पर्यावरण के संरक्षण में सहायता मिलेगी. आज जिस तरह से विकास के नाम पर पेड़ कटे हैं, उसे देखते हुए पेड़ लगाना बहुत ही जरूरी है. मंत्री ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य माताओं के सम्मान में पेड़ लगाकर हरियाली बढ़ाना और पर्यावरण की सुरक्षा करना है.

पढ़ें :पेड़-पौधों में जान फूंक रही 'ट्री एम्बुलेंस', अब तक लगाए 1.35 लाख पौधे, 10 सालों में टीम ने नहीं ली कोई छुट्टी - Tree Ambulance

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रभारी मंत्रियों को निर्देशित किया है, जिसके तहत जिले की आबादी के अनुसार पौधे लगाए जाएंगे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि पौधारोपण के बाद पंचायत समिति स्तर पर मनरेगा श्रमिकों के माध्यम से इनकी सुरक्षा एवं संरक्षण सुनिश्चित किया गया है, जिससे यह पौधे पेड़ का आकार लेकर उपयोगी बन सकें. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों नव पुलिस आरक्षकों के बीच पौधा वितरण कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण और अपने आसपास हरियाली बनाए रखने का संकल्प दिलाया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में नव पुलिस आरक्षकों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details