बस्ती/संतकबीर नगर : जनपद में सुभासपा नेता नंदनी राजभर की हुई निर्मम हत्या के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपना स्वागत करवाने से मना करते हुए फूल माला पहनने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मृतका नंदनी राजभर के घर पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के कुछ गुंडे पूर्वांचल में घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नंदनी राजभर हमारे पार्टी की कार्यकर्ता थी. पुलिस प्रशासन लगा हुआ है. चार अपराधी जेल भेजे जा चुके हैं. शेष अपराधी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बेहतर तरीके से कम कर रही है.
'अफसर सपाई मानसिकता से कर रहे हैं कार्य' :इस दौरान मंत्री ओपी राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वांचल में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो गरीब परिवारों की जमीन का सौदा करवाता है और फिर उनकी जमीन लेने के लिए शराब और मुर्गा खिलाकर रजिस्ट्री करवा लेता है. इसके बाद जब गरीब परिवार पैसा मांगता है तो उनके साथ नंदनी राजभर जैसा अंजाम किया जाता है. राजभर ने कहा कि उनकी नेता नंदनी राजभर ऐसे लोगों के खिलाफ काम कर रही थी. ऐसे गिरोह के गुंडों ने उसकी हत्या कर दी. ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी सरकार में एक जाति विशेष के लोगों को ऐसा संरक्षण मिला कि वह आज भी माफियागिरी कर रहे हैं. प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार कटिबंध है और ऐसे सपाई गुंडों से निपटने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन, अभी भी कुछ अफसर सपाई मानसिकता से कार्य कर रहे हैं.