ऊर्जा राज्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर (ETV Bharat Bundi) बूंदी: ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर एकदिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को बूंदी जिले के डाबी में पहुंचे. जहां श्री गोपाल गौशाला में आयोजित 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत आयोजित वृक्षारोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में भूमिका निभाकर आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण की सौगात दे सकते हैं.
राज्यमंत्री नागर ने कहा कि हम सबको यह प्रयास करना चाहिए कि पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं. पेड़ अच्छी संख्या में होने से बारिश अच्छी होगी और तापमान भी कम रहेगा. साथ ही पानी की भी कमी नहीं रहेगी. ऐसा करके हम पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में भूमिका निभाकर आने वाली पीढ़ी स्वच्छ पर्यावरण की सौगात दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुरू किया गया 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान ग्लोबल वार्मिंग के रोकथाम कर पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित होगा.
पढ़ें:उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने नागाणा धाम में किए दर्शन, वृक्षारोपण कार्यक्रम में लिया भाग - Diya Kumari visited Nagana Dham
उन्होंने कहा कि 7896 करोड़ की लागत से नए जीएसस बनाने के साथ ही पुरानी लाइनों का सुदृढ़ीकरण करने के लिए योजना बनाकर क्रियान्विति की जा रही है. इसके तहत औद्योगिक और कृषि की अलग-अलग लाइन होंगी. इन कार्यों के पूर्ण होने से आने वाले दो साल में बिजली की आंख-मिचौली से प्रदेशवासियों को छुटकारा मिल जाएगा.
पढ़ें:मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत मंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया पौधरोपण
उन्होंने कहा कि किसानों को खेती के लिए दिन में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए भी योजना बनाने की तैयारी की जा रही है. आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए राज्य में 225 हजार करोड़ के नए संयंत्र बनेंगे. आने वाले तीन सालों में प्रदेश अन्य राज्यों को बिजली देने में सक्षम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि डाबी क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में जीएसएस लगवाकर क्षेत्र की बिजली समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा.
पढ़ें:विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने की पौधरोपण महाभियान की शुरूआत, 7 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे - World Environment Day
ग्रीन एनर्जी के गिनाए फायदे:नागर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में भी सोलर प्लांट लगाने के कार्य को प्राथमिकता दी जाए. राज्य सरकार ने इसके लिए निर्धारित लोड में वृद्धि करते के लिए इसे 200 प्रतिशत कर दिया है. इससे बिजली सस्ती मिलेगी और पर्यावरण को लाभ होगा. साथ ही लाइन पर पड़ने वाले लोड में भी कमी आएगी.
गौशाला में किया पौधारोपण: नागर ने पराणा गांव स्थित श्री गोपाल गौशाला में 'एक पेड़ नाम के नाम' अभियान के तहत पीपल का पेड़ लगाया. इस दौरान उन्होंने गौशाला में स्थापित गोबर गैस प्लांट अवलोकन किया. सूतडा गांव में आईसीआईसीआई बैंक की शाखा का शुभारंभ भी किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के अभियोग भी सुने. ग्रामीणों ने राज्यमंत्री से डाबी सीएचसी को ट्रोमा सेंटर में क्रमोन्नत करने, सेण्ड स्टोन मंडी बनाने, रीको की स्थापना तथा डाबी सीएचसी में महिला चिकित्सक लगाने की बात कही.