उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे राज्यमंत्री के भाई, लोडर को बचाने में गड्ढे में पलटी कार - RAEBARELI News - RAEBARELI NEWS

रायबरेली में शनिवार को मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई (State Minister Dinesh Pratap Singh) व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी लोडर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

लोडर को बचाने में गड्ढे में पलटी कार
लोडर को बचाने में गड्ढे में पलटी कार (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 1:15 PM IST

लोडर को बचाने में गड्ढे में पलटी कार (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

रायबरेली : प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए. जिले के मुंशीगंज औघड़ आश्रम के पास शनिवार को गाड़ी लोडर को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे गड्ढे में पलट गई.

जानकारी के मुताबिक, मामला भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज औघड़ आश्रम के पास का है, जहां प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह अपनी कार से पूर्णिमा के दिन डलमऊ गंगा स्नान करने जा रहे थे. तभी औघड़ आश्रम के पास सामने से आ रहे लोडर को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. गाड़ी पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सभी को मामूली चोटें आईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से गाड़ी को किनारे करवाया.

इस मामले को लेकर अवधेश सिंह के छोटे भाई व पूर्व विधायक राकेश सिंह ने कहा कि सामने से आ रही पिकअप गाड़ी का ड्राइवर संतुलन खो बैठा था. जिसके बाद उसे बचाने के प्रयास में उनके भाई की गाड़ी बगल के डिवाइडर से टकराकर पलट गई. गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें : इंटरनेशनल बायर सेलर मीट से किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाएगी सरकार

यह भी पढ़ें : बहराइच में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व बलदेव सिंह ने प्रिंसिपल को इस वजह से फटकारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details