रायबरेली : प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए. जिले के मुंशीगंज औघड़ आश्रम के पास शनिवार को गाड़ी लोडर को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे गड्ढे में पलट गई.
जानकारी के मुताबिक, मामला भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज औघड़ आश्रम के पास का है, जहां प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह अपनी कार से पूर्णिमा के दिन डलमऊ गंगा स्नान करने जा रहे थे. तभी औघड़ आश्रम के पास सामने से आ रहे लोडर को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. गाड़ी पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सभी को मामूली चोटें आईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से गाड़ी को किनारे करवाया.