उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री दानिश आजाद बोले- यूपी में साफ होगी सपा और कांग्रेस, सभी 80 सीटें जीतेगी बीजेपी

योगी आदित्यनाथ सरकार में वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कहा है कि यूपी में सपा और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 12:45 PM IST

दानिश आजाद ने समाजवादी पार्टी के पीडीए को धोखा बताया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के पीडीए को धोखा बताया. कहा कि पीडीए के साथ समाजवादी पार्टी ने हमेशा से ही धोखाधड़ी की है. उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को गठबंधन के बावजूद एक सीट मिलने वाली नहीं है.

नौजवानों को सराहा

मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि यूपी के नौजवान पूरी क्षमता के साथ प्रदेश को विकास की तरफ आगे बढ़ाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं. यूपी के नौजवानों ने अपने हुनर के माध्यम से, नॉलेज के माध्यम से, अपनी स्किल के जरिए से प्रदेश को आगे बढ़ाने में ईमानदारी से काम किया है. हम नौजवानों को बधाई देते हैं. हम सब पॉजिटिव अप्रोच के साथ सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें, मेरी तरफ से युवाओं को यही संदेश है.

मोदी की गारंटी पर सबको भरोसा

दानिश ने कहा कि देश में मोदी की गारंटी पर सबको भरोसा है. क्योंकि पीएम मोदी ने 2014 से लेकर अब तक युवाओं को तरक्की से, तालीम से, रोजगार से जोड़ने का काम किया है. पीएम ने हमेशा नौजवानों को हौसलों को उड़ान देने का काम किया है. निश्चित तौर पर यह कह सकते हैं देश में फिर से तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है.

सपा ने पीडीए के साथ किया धोखा

दानिश ने सपा पर हमला बोला. कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा समाज को गुमराह करने की नीयत के साथ राजनीति की है. हमेशा समाज को भ्रमित करने की राजनीति की है. आज हमारा देश, हमारा समाज का युवा यह जानता है, समझता है कि जिस पीडीए की बात समाजवादी पार्टी कर रही है, असली मायने में पीडीए के साथ सबसे बड़ा अगर धोखा किसी ने किया है तो समाजवादी पार्टी ने किया है.

कांग्रेस-सपा को नहीं मिलेगी एक भी सीट

दानिश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक भी सीट न तो कांग्रेस को मिलने जा रही है, न ही समाजवादी पार्टी को. उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटें प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर जनता भाजपा को देगी.

यह भी पढ़ें : Youth Dialogue 2.0 में बोले एक्सपर्ट, समाज और देश को नई दिशा दे रहे युवा, मेहनत और लगन से मिलती सफलता

यह भी पढ़ें : 31 मार्च तक अकबर नगर खाली करना होगा, विस्थापितों को मिलेगा पुनर्वास का लाभ: इलाहाबाद हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details