बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दिल्ली में पूर्वांचल लेगा अरविंद केजरीवाल से बदला, फर्जीवाड़ा 'आप' की प्रवृत्ति' : नितिन नवीन - MINISTER NITIN NABIN

अरविंद केजरीवाल के पूर्वांचल वोटरों पर बयान ने यूपी-बिहार नेताओं को नाराज किया. भाजपा नेता नितिन नवीन ने भी विरोध करते हुए निशाना साधा-

Etv Bharat
नितिन नवीन, मंत्री, बिहार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2025, 5:35 PM IST

पटना : दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक माहौल तेज हो गया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान ने पूर्वांचल के लोगों और नेताओं को नाराज कर दिया है. केजरीवाल ने पूर्वांचल के वोटरों को लेकर कुछ विवादित टिप्पणियां की हैं, जिससे यूपी और बिहार के नेताओं में गुस्सा है. बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने भी तंज कसा है.

''अरविंद केजरीवाल के बयान में कोई सच्चाई नहीं है. अगर केजरीवाल के पास कोई योजना है तो वह बताएं कि कैसे पूर्वांचल के लोग 5 लाख रुपये का इलाज करवाते हैं. केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत लोग दिल्ली में इलाज करवाते हैं. दिल्ली देश की राजधानी है और केजरीवाल के ऐसे बयानों का विरोध भाजपा करती है.''-नितिन नवीन, मंत्री, बिहार

नितिन नवीन ने केजरीवाल के बयान पर किया पलटवार (ETV Bharat)

केजरीवाल का विवादित बयान : अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा कि पूर्वांचल के वोटर फर्जी होते हैं, जो ₹500 का टिकट लेकर इलाज के लिए दिल्ली आते हैं और लाखों रुपये खर्च करते हैं. इस बयान ने दिल्ली में पूर्वांचल के नेताओं के साथ-साथ बिहार के नेताओं को भी नाराज कर दिया है, जिन्होंने केजरीवाल की कड़ी आलोचना की है.

नितिन नवीन का जवाब : इस विवाद पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा नेता और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वही पूर्वांचल के वोटों पर दिल्ली में शासन किया है, जिनका आज वह अपमान कर रहे हैं. नितिन नवीन ने यह भी कहा कि यूपी-बिहार के वोटर इस बार केजरीवाल को "सबक" सिखाएंगे और दिल्ली की गद्दी से उन्हें उतार फेंकेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल दिल्ली में सिर्फ झूठ बोलकर लोगों से वोट लेते आए हैं और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया.

अन्ना हजारे को धोखा देने का आरोप : नितिन नवीन ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे को धोखा दिया और उनकी लोकपाल बिल की मांग को भुला दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने जिन लोगों की मदद से राजनीति में उन्नति की, उन्हें धोखा दिया. अब उनके झूठ का पर्दाफाश हो चुका है. नितिन नवीन का दावा है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details