पटना : दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक माहौल तेज हो गया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान ने पूर्वांचल के लोगों और नेताओं को नाराज कर दिया है. केजरीवाल ने पूर्वांचल के वोटरों को लेकर कुछ विवादित टिप्पणियां की हैं, जिससे यूपी और बिहार के नेताओं में गुस्सा है. बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने भी तंज कसा है.
''अरविंद केजरीवाल के बयान में कोई सच्चाई नहीं है. अगर केजरीवाल के पास कोई योजना है तो वह बताएं कि कैसे पूर्वांचल के लोग 5 लाख रुपये का इलाज करवाते हैं. केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत लोग दिल्ली में इलाज करवाते हैं. दिल्ली देश की राजधानी है और केजरीवाल के ऐसे बयानों का विरोध भाजपा करती है.''-नितिन नवीन, मंत्री, बिहार
केजरीवाल का विवादित बयान : अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा कि पूर्वांचल के वोटर फर्जी होते हैं, जो ₹500 का टिकट लेकर इलाज के लिए दिल्ली आते हैं और लाखों रुपये खर्च करते हैं. इस बयान ने दिल्ली में पूर्वांचल के नेताओं के साथ-साथ बिहार के नेताओं को भी नाराज कर दिया है, जिन्होंने केजरीवाल की कड़ी आलोचना की है.