बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी पहले सरकारी खजाना लूटते थे, अब NDA सरकार को बदनाम कर रहे', मंत्री नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान - Neeraj Bablu - NEERAJ BABLU

Neeraj Bablu on Tejashwi: बिहार के पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि युवराज तेजस्वी यादव जब सत्ता में थे तो सरकार का खजाना लूटने का काम कर रहे थे. सत्ता से हटे तो NDA सरकार को बदनाम करने की साजिश का काम करने लगे हैं.

Neeraj Bablu on Tejashwi
मंत्री नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 3:49 PM IST

सहरसा: बिहार में नीट परीक्षा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर बदस्तूर जारी है. विपक्षी पार्टियां सत्ता पक्ष पर हमला करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को सहरसा में नया बाजार स्थित अपने निजी आवास पर पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने मीडिया को दिए गए बयान में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है.

'NDA सरकार को कर रहे बदनाम': पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि विपक्ष के लोग खासकर के राजद के युवराज तेजस्वी यादव NDA सरकार को कहीं न कहीं से लगातार बदनाम करने की कोशिश करने में लगे हुए हैं. जब ये सत्ता में थे तो सरकार के खजाना को लूटने का काम कर रहे थे. जब सत्ता से बाहर हो गए तो NDA सरकार को बदनाम करने का काम करने लगे है. वह लगातार कुछ न कुछ खड़यंत्र करते रहते हैं.

ये लोग षडयंत्र कर रहे:उन्होंने कहा कि जब से तेजस्वी के पीएस का नाम सामने आ गया है, क्यों उनकी बोलती बंद हो गई है. क्यों नहीं कोई जबाब दे रहे हैं. यह सभी लोग कहीं न कहीं सरकार को बदनाम करने का तिकड़म कर रहे हैं, षडयंत्र कर रहे हैं. NDA की सरकार मजबूती से चल रही है, इसलिए ये लोग षडयंत्र कर रहे हैं. इन लोगों का जांच करके सबको जेल भेजना चाहिए और संरक्षण कर्ता को भी जेल भेजना चाहिए.

"कहीं न कहीं ये लोग सरकार को बदनाम करने का तिकड़म कर रहे हैं. NDA की सरकार मजबूती से चल रही है, इसलिए ये लोग खड़यंत्र रच रहे हैं. इन लोगों का जांच करके सबको जेल भेजना चाहिए. साथ ही संरक्षण कर्ता को भी जेल भेजना चाहिए." - नीरज कुमार बबलू, पीएचडी मंत्री

इसे भी पढ़े- 'पवन सिंह फंस गये RJD के जाल में, BJP ने दिया था राज्यसभा सीट का ऑफर'- नीरज बबलू - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details