जोधपुर.प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को जोधपुर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत पेपर लीक मामले में जेल जाएंगे.
वहीं, उन्होंने जोधपुर में एक निजी स्कूल के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की धरती से यह बात कह रहा हूं कि अगर आप कहेंगे कि राजस्थान की जेल में आपका नुकसान होगा तो आपको तिहाड़ में रखेंगे. वहां आप और केजरीवाल के साथ मिलकर भाजपा को हराने का प्लान कीजिएगा. वहीं, उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि आप ने डेढ़ करोड़ लेकर भ्रष्टाचारी को आरपीएससी का मेंबर बनाया था और राजीव गांधी स्टडी सर्किल के कांग्रेसियों को पेपर के स्ट्रांग रूम की चाबी दे दी थी, जिन्होंने पेपर लीक किए थे. इसकी सजा आपको मिलेगी. दिलावर ने यूपीए सरकार के दौरान लिए जाने वाले हिंदू विरोधी फैसलों को लेकर भी कांग्रेस और सोनिया गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों वोट नहीं दिया जा सकता है, जो राम के नहीं हैं.